• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मुनाफे का खेल...जोधपुर की गृहिणी को लगा 31.25 लाख का झटका, जानिए पूरा सच

WhatsApp Trading: सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का बढ़ता उपयोग जहां लोगों के लिए सुविधाजनक साबित हो रहा है, वहीं साइबर अपराधियों के लिए यह एक नया हथियार बन चुका है। हाल ही में जोधपुर के भगत की कोठी इलाके...
featured-img

WhatsApp Trading: सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का बढ़ता उपयोग जहां लोगों के लिए सुविधाजनक साबित हो रहा है, वहीं साइबर अपराधियों के लिए यह एक नया हथियार बन चुका है। हाल ही में जोधपुर के भगत की कोठी इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को ऑनलाइन ठगी (WhatsApp Trading) के खतरों से आगाह किया है। यहां एक गृहिणी से ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के जरिए निवेश का झांसा देकर 31.25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित महिला अब पुलिस की मदद ले रही है, जबकि ठग फरार है और उसका फोन भी बंद पाया गया है।

WhatsApp के जरिए सिखाई ट्रेडिंग..ठगी का जाल बिछाने का नया तरीका

भगत की कोठी, जोधपुर निवासी रितुसिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने सितंबर महीने में न्यूवामा वैल्थ के ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप से निवेश की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्हें व्हाट्सएप पर ट्रेडिंग के गुर सिखाए गए। यह सब एक यूट्यूब विज्ञापन से शुरू हुआ, जिसके जरिए उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया था, जहां से निवेश का लालच दिया गया।

31.25 लाख रुपये की ठगी: अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर

ग्रुप मेंबर्स ने रितुसिंह को 1600% लाभ का झांसा देकर चार महीने में बड़ी कमाई का वादा किया। इस धोखे के चलते रितुसिंह ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 31.25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। यह ठगी 16 अक्टूबर तक चली, जिसके बाद शातिरों ने फोन बंद कर लिया। पीड़िता ने न्यूवामा वैल्थ एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड एनवीएम प्रो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:Jaipur: जयपुर में ज्वैलर के साथ लूट, नाकाबंदी के बावजूद एक किलो सोना-30 किलो चांदी लूट ले गए बदमाश !

यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi: सलमान के पिता के ब्लैंक चेक... पर गैंगस्टर लॉरेंस के भाई का बड़ा बयान..."हमें पैसे की भूख नहीं, इज्जत की

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो