Sawai Madhopur : SDM की आंखों के सामने हो रहा था अवैध बजरी परिवहन, कॉल करने पर भी नहीं आई पुलिस, माफिया फरार !
SDM Action On Illegal Gravel : सवाई माधोपुर। जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम में लापरवाही का बड़ा उदाहरण सामने आया है। मलारना डूंगर SDM का कहना है कि उनकी आंखों के सामने बजरी माफिया के लोग ट्रैक्टर ट्रॉलियों में अवैध बजरी भर रहे थे, एक ट्रैक्टर को पकड़ भी लिया। मगर कॉल करने पर भी आधा घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची और माफिया बजरी लेकर भाग गए।
भूखा बनास नदी क्षेत्र की घटना
जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन की सूचना पर मलारना डूंगर SDM बद्रीनारायण विश्नोई भूखा बनास नदी क्षेत्र में पहुंचे थे। SDM के मुताबिक उस वक्त वहां करीब 150 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी से भरी जा रही थीं। मौके पर करीब 400 लोग थे। अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली हमारी टीम ने पकड़ भी ली।
SDM के शिकंजे से बजरी भरी ट्रॉली छुड़ा ले गए
SDM का कहना है कि भारी मात्रा में अवैध बजरी परिवहन को देखने और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लेने के बाद मलारना डूंगर थानाधिकारी को सूचना दी गई। मगर आधा घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके चलते बजरी माफिया पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रॉली को भी भगाकर ले गए।(SDM Action On Illegal Gravel)
SDM ने कलेक्टर-एसपी को की शिकायत
SDM का कहना है कि अवैध बजरी खनन- परिवहन की रोकथाम में पुलिस का सहयोग नहीं मिलने के बारे में उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है। लापरवाही करने वालों पर नियम अनुसार कार्रवाई होगी। मगर SDM के इन आरोपों के बाद अवैध बजरी खनन-परिवहन में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया है।
यह भी पढ़ें : Ajmer News: चार महीने के मासूम को लेकर ट्रेन के आगे कूदी महिला, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें : Bharatpur News: अवैध शराब को लेकर मंत्री, आबकारी पीओ और शराब ठेकेदार का ऑडियो वायरल, सियासत
.