• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

UAE से कर रहा था भारत में सोने का काला कारोबार ! NIA ने पकड़ा, जयपुर में पूछताछ, अब तक कैसे बचा मुनियाद ?

Rajasthan News Jaipur: जयपुर। भारत में सोने का काला कारोबार करने वाला इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलर मुनियाद अली खान पकड़ लिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इंटरपोल के जरिए UAE से मुनियाद को भारत लाई है। जिसे  पूछताछ के लिए...
featured-img

Rajasthan News Jaipur: जयपुर। भारत में सोने का काला कारोबार करने वाला इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलर मुनियाद अली खान पकड़ लिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इंटरपोल के जरिए UAE से मुनियाद को भारत लाई है। जिसे  पूछताछ के लिए जयपुर ले जाया गया है।

भारत में गोल्ड स्मगलिंग का मास्टर माइंड है मुनियाद

मुनियाद का नाम जयपुर एयरपोर्ट पर साल 2020 में हुई गोल्ड स्मगलिंग में सामने आया था। जुलाई 2020 में जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में कुछ लोगों को पकड़ा गया था। इनसे पूछताछ में मुनियाद अली खान का नाम सामने आया। उन्होंने बताया कि मुनियाद ही गोल्ड तस्करी का मास्टर माइंड है और दुबई से भारत में सोने की तस्करी करवाता है।(Rajasthan News Jaipur)

सितंबर में जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस

जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी के इस मामले में NIA ने सितंबर 2020 में मामला दर्ज किया। इसके बाद मार्च 2021 में मुनियाद के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई। सितंबर 2021 में NIA के अनुरोध पर CBI ने मुनियाद के खिलाफ रेड कॉर्डर नोटिस जारी किया। तब से ही सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी थीं। अब मुनियाद को UAE से पकड़कर जयपुर लाया गया है।(Rajasthan News Jaipur)

अब तक कैसे बचता रहा गोल्ड स्मगलर मुनियाद?

मुनियाद अली खान अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड स्मगलर बताया जा रहा है। गोल्ड तस्करी के मास्टर माइंड होने का पता लगने के बाद कई साल से NIA इसकी तलाश कर रही थी। मगर यह शातिर तस्कर कभी खुद सामने नहीं आता था। मुनियाद हर बार खुद सोने की तस्करी करने की बजाय गुर्गों को लालच देकर उनसे तस्करी करवाता था। मगर जयपुर पर बड़ी मात्रा में गोल्ड तस्करी के मामले में जब NIA ने जांच की, तो कलई खुली। इसके बाद इसे पकड़ा जा सका है।

यह भी पढ़ें :जोधपुरिया मेले में बदइंतजामी पर भड़के कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, भाजपा सरकार पर कसा तंज

यह भी पढ़ें :Savanvliya Ji Temple Donation: 1 महीने में भक्तों ने चढ़ाया करोड़ों का दान, नकद गिनने में लगा इतना समय

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो