Ajmer: भडकाऊ सोशल मीडिया पोस्ट पर वाजिद खान गिरफ्तार ! ट्रेंड क्यों कर रही अजमेर पुलिस की यह कार्रवाई?
Wajid Khan Arrest Ajmer: अजमेर पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में वाजिद खान नाम के शख्स को गिरफ्तार (Wajid Khan Arrest Ajmer) किया है। वैसे राजस्थान पुलिस की ओर से पहले भी सोशल मीडिया पर भडकाउ पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई की जाती रही हैं। मगर अजमेर पुलिस की यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।
आपत्तिजनक पोस्ट करने पर वाजिद खान गिरफ्तार
अजमेर पुलिस के मुताबिक आरोपी वाजिद खान के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए ही पुलिस को शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही मिली। इसके बाद वाजिद खान को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया है। वाजिद खान के मोबाइल की भी जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ऐसे अपराधियों की सोशल मीडिया पोस्ट लाइक और फॉलो करने वालों को भी चिह्नित कर रही है।
कौन है वाजिद खान, जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार?
राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई पहले भी करती रही है। मगर वाजिद खान की गिरफ्तारी के बाद अजमेर पुलिस की इस कार्रवाई सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वाजिद खान कौन है। वाजिद खान अजमेर के गनेल थाना क्षेत्र के गगवाना का रहने वाला है। वाजिद खान ने सोशल मीडिया बायो में खुद को अलजजीरा का पत्रकार लिख रखा है। बताया जा रहा है कि आरोपी इजरायल, फिलिस्तीन, हमास जैसे मुद्दों पर पोस्ट कर रहा था। फिलहाल पुलिस इसके मोबाइल रिकॉर्ड की जांच कर रही है। जांच के बाद इ बात का खुलासा हो पाएगा कि आखिर आरोपी इस तरह की पोस्ट क्यों कर रहा था।
यह भी पढ़ें:Kota: डॉक्टर बनने आया छात्र कैसे बन गया कार चोर ? पुलिस ने कार चुराकर वाराणसी जाते पकड़ा
.