राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Viral Video Bhilwara Police : पुलिसकर्मियों ने टॉर्चर का वीडियो किया वायरल, सीआई सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

Viral Video Bhilwara Police : भीलवाडा। जानलेवा हमले के एक आरोपी को पहले तो टॉर्चर किया गया और फिर उसका वीडियो वायरल किया गया। मामला जब विधायक के माध्यम से भीलवाड़ा आईजी और एसपी तक पहुंचा तो वीडियो वायरल करने...
01:30 PM May 11, 2024 IST | C Pachrangia

Viral Video Bhilwara Police : भीलवाडा। जानलेवा हमले के एक आरोपी को पहले तो टॉर्चर किया गया और फिर उसका वीडियो वायरल किया गया। मामला जब विधायक के माध्यम से भीलवाड़ा आईजी और एसपी तक पहुंचा तो वीडियो वायरल करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

 

ये है पूरा मामला

 

प्रतापगढ़ थाना इलाके का है। यहां सोशल मीडिया पर बीती रात से एक जानलेवा हमले के आरोपी सुरेश गुर्जर के साथ पुलिस की पूछताछ के नाम पर टॉर्चर करने व उसके बाल नोचने का वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो में पूछताछ के दौरान सुरेश को काफी टॉर्चर किया गया।

 

सीआई, एसआई और कांस्टेबल पर गिरी गाज

 

वीडियो में सीआई सुगन सिंह, ए एस आई महेंद्र खोजी और कांस्टेबल बनवारीलाल टॉर्चर करते नजर आए। एसपी को मामले का पता चला तो उन्होंने जांच करवाई और प्रारंभिक जांच में तीन पुलिसकर्मी दोषी मिले। दोषी सीआई, एएसआई और कांस्टेबल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अब एएसपी इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे।

 

एसपी बोले अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त

 

एसपी दुष्यंत ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस विभाग की छवि को बदनाम करने वालों को माफी नहीं दी जा सकती। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निलंबित पुलिसकर्मियों का निलंबन काल के दौरान मुख्यालय पुलिस लाइन उदयपुर रखा गया है।

 

विधायक की नाराजगी के बाद कार्रवाई

वीडियो तेजी से वायरल हुआ और विधायक उदयलाल भड़ाना ने वीडियो देखा तो इस मामले में पांच पटेलों के साथ एसपी से मुलाकात की। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस वीडियो वायरल से गुर्जर समाज खासा नाराज है। उन्होंने कलेक्टर नमित मेहता से भी मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद एसपी ने आईजी अजय पाल लांबा को मामले से अवगत करवाया। लांबा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निलंबन की कार्रवाई की।

 

 

यह भी पढ़ें : Factory Caught Fire : बिजय नगर की वेस्ट फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

 

ये भी पढ़ें : Illegal kidney transplant case Jaipur अवैध किडनी ट्रांसप्लांट केस में फोर्टिस का नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार, दलालों का करता था सहयोग

 

यह भी देखें : Jodhpur News: जोधपुर के इस सरकारी विद्यालय में एक साल से मोबाइल बैन, राजस्थान के स्कूलों में फोन पर प्रतिबंध

 

Tags :
Action in bhilwaraBhilwara newsBhilwara policeCrime BhilwaraVideo viralक्राइम भीलवाड़ाभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा पुलिसवीडियो वायरल
Next Article