• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

झुंझुनूं में आबकारी थाने के सिपाही की धुनाई ! शराब के नशे में युवती से छेड़छाड़ का आरोप

Villagers Beat Constable Jhunjhunu: झुंझुनूं। जिले के एक गांव में आबकारी थाने के सिपाही पिटाई का मामला सामने आया है। लोगों का आरोप है कि सिपाही ने गांव की युवती से छेड़छाड़ की। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई (Villagers...
featured-img

Villagers Beat Constable Jhunjhunu: झुंझुनूं। जिले के एक गांव में आबकारी थाने के सिपाही पिटाई का मामला सामने आया है। लोगों का आरोप है कि सिपाही ने गांव की युवती से छेड़छाड़ की। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई (Villagers Beat Constable Jhunjhunu) कर पुलिस को सौंप दिया। सिपाही के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

आबकारी थाने के सिपाही पर छेड़छाड़ का आरोप

मंडावा थाना इलाके के एक गांव में युवती से छेड़छाड़ करने पर ग्रामीणों ने आबकारी थाना नवलगढ़ में कार्यरत सिपाही की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

गुस्साए ग्रामीणों ने की आरोपी सिपाही की पिटाई

स्थानीय पुलिस का कहना है कि बारिश की वजह से युवती गांव में एक धार्मिक स्थल के पास रुक रही थी। इस दौरान आरोपी सिपाही महेंद्र भी वहां आ गया। उसने युवती से छेड़छाड़ की। पीड़िता के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी।

शराब के नशे में छेड़छाड़ करने का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी शराब के नशे में था। उसके पास शराब की बोतल भी थी। मौके पर ग्रामीणों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। सूचना पर मंडावा थाने के ASI नरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपी सिपाही महेंद्र सिंह को थाने ले गई। जिसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया।

पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर छोड़ा आरोपी

इस मामले में मंडावा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें सिपाही पर छेड़छाड़ करने और जबरदस्ती बाइक पर बिठाने की कोशिश का आरोप है। थानाधिकारी रामपाल मीणा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

सिपाही बोला- बारिश से बचाने के लिए लिफ्ट लेने को कहा था

आरोपी महेंद्र का कहना है कि वो आबकारी मामले में किसी मुल्जिम की तलाश करके लौट रहा था। बारिश के दौरान बच्ची को फोन पर बात करते देखा, तो उसे बारिश से बचाने के लिए लिफ्ट के लिए कहा। इसके बाद कुछ युवकों ने रोककर मारपीट की और वीडियो भी बना लिया।

यह भी पढ़ें :सीकर के अश्लील डॉक्टर की गंदी करतूत! टॉयलेट में कैमरा लगा करता था महिलाओं की रिकॉर्डिंग, पेन ड्राइव में मिले कई वीडियो

यह भी पढ़ें :बूंदी में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म ! घर पर अकेली थी बच्ची, बहलाकर ले गया दरिंदा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो