विकासशील पार्टी के मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या किसने की? हत्यारे कौन थे ? तीन खाली ग्लास से खुला राज !
Jitan Sahni Murder Case Bihar : देवनाथ पांडेय. दिल्ली। वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की आज उन्हीं के दरभंगा स्थित सुपौल गांव में हत्या कर दी गई, जिस वक्त जीतन सैनी को मारा गया उस वक्त अपने घर में अकेले थे, घर में कुछ नौकर थे वह अपने समय पर आते जाते रहते थे।
निर्मम तरीके से की गई जीतन सहनी की हत्या
जीतन सहनी की हत्या बहुत ही निर्मम तरीके से की गई है। हत्यारे ने धारदार हथियार से उनका पेट फाड़ डाला, जीतन सहनी का खून से लथपथ शव उनके घर के अंदर मिला। हत्याकांड की जांच के लिए एसपी जगरनाथ रेड्डी ने एसआईटी का गठन किया है, एसपी काम्या मिश्रा की अगुवाई में गठित एसआईटी में बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी और शंकर दरभंगा को शामिल किया गया है। जीतन सहनी की हत्या इतनी निर्ममता से क्यों की गई किसने की है? यह सब पता लगाने के लिए बिहार पुलिस के सामने इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हो चुकी है।
वारदात के वक्त मुंबई में थे मुकेश सहनी
कहा जा रहा है कि जब मुकेश सहनी को पिता की हत्या की सूचना मिली तो वह मुंबई में थे। वह बिहार के लिए रवाना हुए। जीतन सहनी की हत्या किन वजहों से हुई है अभी तक साफ नहीं हो पाया है, पुलिस चोरों द्वारा इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिए जाने की भी आशंका जता रही है, क्योंकि घर का सामान भी पूरी तरह से बिखरा पड़ा है। ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि चोरी के मकसद से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। दूसरी तरफ जितनी निर्ममता से जीतन सहनी का पेट फाड़ा गया है उससे यह जरूर जाहिर होता है कि हो ना हो किसी दुश्मनी की वजह से ही इस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया हो।
विकासशील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी
मुकेश सहनी पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में काफी विवादित भी रहे, तेजस्वी यादव जब बिहार के उपमुख्यमंत्री थे, तो सरकार में मुकेश सहनी को बिहार का मंत्री भी बनाया गया था, लोकसभा चुनाव के दौरान भी मुकेश सैनी ने काफी सुर्खियां उस वक्त बटोरीं थीं। जब तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह नवरात्र में मछली खाते हुए दिखाई दिए थे।(Jitan Sahni Murder Case Bihar)
दरभंगा के गांव में रहते थे जीतन सहनी
कहा जा रहा है कि गांव में मुकेश सैनी का एक और पुराना घर है। जिसमें उनके पिता रहा करते थे, वह घर हालांकि निर्माणाधीन था घर के अंदर बहुत अधिक चीज नहीं थीं। ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं क्या ऐसे घर में वाकई में चोरी के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया जा सकता है । जीतन सहनी से परिचित लोगों का कहना है कि उनका राजनीति या किसी व्यवसाय से लेना-देना नहीं था, वह गांव में रहते थे और सीधा-साधा सरल जीवन जीते थे। ऐसे में उनकी हत्या कई बड़े सवाल खड़े करती है।
तीन गिलास मिलने से मिस्ट्री बना मर्डर
हत्या के बाद पुलिस जांच पड़ताल के बाद उनके घर में तीन गिलास और तीन बाइक मिली हैं। जिसके बाद मर्डर मिस्ट्री पूरी तरह से उलझ गई है, गिलास और बाइक मिलने से इस बात का शक है कि हत्याकांड में कम से कम दो-तीन लोग शामिल रहे होंगे। गिलास में क्या पिया गया ?पुलिस इसकी जांच करवा रही है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि जो लोग रहे होंगे वह भी परिचित लोग रहे होंगे। हत्या को अंजाम देने के बाद घर अंदर से बंद करके पीछे के रास्ते से भाग गए।
यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी के दोनों दिग्गज नेता मुसीबत में एक का वजन कम तो दूसरे को नहीं मिल रही है जमानत !
यह भी पढ़ें : Donald Trump पर हमले के बाद Joe Biden का अमेरिकी जनता को संदेश, राष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीति तेज