Tonk News: देवली-उनियारा में थप्पड़ कांड के बाद रातभर बवाल, पुलिस पर पथराव, वाहनों में आगजनी
Uniara SDM Slap Case Tonk: टोंक के देवली- उनियारा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के SDM को थप्पड़ मारने के बाद बवाल जारी है। (Uniara SDM Slap Case Tonk) समरावता गांव में देर रात निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के समर्थक और पुलिस के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि समर्थक नरेश मीना को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर ले गए। पुलिस ने आंसू गैस छोड़कर भीड़ को हटाया।
नरेश मीना को पुलिस हिरासत से छुड़ाया
देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में बुधवार शाम से शुरू हुआ बवाल थम नहीं पा रहा है। पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद नरेश मीना धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस ने नरेश मीना को हिरासत में ले लिया था। मगर बताया जा रहा है कि समर्थक नरेश को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर ले गए। जिसके बाद बवाल और बढ़ गया।
पथराव के बाद पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस
नरेश मीना को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले जाने के मामले में देर रात ही पुलिस ने कई जगह दबिश दी। इस दौरान लोग उग्र हो गए, पुलिस पर पथराव होने लगा। जिससे एक बार तो भगदड़ की स्थिति बन गई। पुलिस और ग्रामीण आमने सामने हो गए। हालांकि जब भीड़ नियंत्रण से बाहर होने लगी तो पुलिस की ओर से आंसू गैस छोड़कर भीड़ को तितर बितर करने की कोशिश की गई।
पुलिस छाबनी बना समरावता गांव
ग्रामीणों ने पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने के साथ वाहनों में आग लगाने के आरोप लगाए हैं। इधर, इलाके में तनाव को देखते हुए रात को कुछ देर के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया। तो STF को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल इस क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे।
यह भी पढ़ें: नरेश मीणा थप्पड़ कांड की जयपुर तक गूंज! गिरफ्तारी पर अड़ा RAS एसोसिएशन
यह भी पढ़ें: देवली-उनियारा उपचुनाव की वोटिंग के बीच नरेश मीणा की गुंडागर्दी! SDM को सरेआम जड़ा थप्पड़