Honor Killing In Alwar : अलवर में ऑनर किलिंग ! लव मैरिज से नाराज चाचा ने लीं दो जान
Honor Killing In Alwar : अलवर। अलवर में लव मैरिज से नाराज होकर भतीजी के ससुर और जेठ की जान लेने का मामला सामने आया है। ऑनर किलिंग जैसे इस मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।
स्नेहा ने शुभम के साथ की थी लव मैरिज
अलवर के पहाडी बास गांव के शुभम ने उसी गांव की स्नेहा से 14 मई को कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद शुभम गुडगांव में अपने बड़े भाई रोबिन के पास चला गया। बुधवार रात शुभम का बड़ा भाई रोबिन गुडगांव से अपने घर आ रहा था।
लड़की के ससुर- जेठ पर किया हमला
रोबिन को लेने उसके पिता सूरज चिकानी बस स्टैंड पहुंचे। पिता सूरज और बेटा रोबिन बाइक से घर लौट रहे थे। दोनों घर से करीब 50 मीटर दूरी पर ही थे। परिजनों का आरोप है कि तभी रोबिन के छोटे भाई शुभम की पत्नी स्नेहा का चाचा दयाल कुमार अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और लाठियों से पिता- पुत्र पर हमला कर दिया।
हमले में घायल पिता-पुत्र की हुई मौत
मृतक के परिजनों का कहना है कि हमले में सूरज और उसका बेटा रोबिन गंभीर घायल हो गए। इस बीच किसी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो परिजन दोनों को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
लव मैरिज से नाराज था लड़की का चाचा
मृतक के परिजनों के मुताबिक शुभम और स्नेहा की लव मैरिज से स्नेहा का चाचा दयाल नाराज था। लड़की के घरवाले शुभम और उसके परिजनों को धमका भी रहे थे। मगर उन्हें इस बात की भनक नहीं थी कि लड़की का चाचा हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे देगा।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
पिता सूरज और पुत्र रोबिन की हत्या के मामले में रोबिन के जीजा पवन कुमार ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है। इसके बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी आनंद शर्मा का कहना कि मृतक और हमलावर पडोसी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि पिता- पुत्र पर किन कारणों से हमला किया गया।
यह भी पढ़ें : Explainer: क्यों 'छोटी काशी' के हिंदू पलायन को हैं मजबूर? क्या है पूरे मामले की सच्चाई?
यह भी पढ़ें : Jaipur Jewellers Fraud With American Woman: जयपुर के ज्वैलर ने अमेरिकी महिला को 6 करोड़ में बेच दिए 300
.