• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

उदयपुर पुलिस इंस्पेक्टर की खौफनाक करतूत, महिला ने खोला राज, क्या पुलिस की साख बच पाएगी?

महिला का दावा है कि पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह सोदा ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
featured-img

Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर में एक महिला ने पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह सोदा ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और डीजीपी के समक्ष पेश होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। (udaipur Crime News)इस मामले में उदयपुर के बड़ागांव थाना में इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महिला की यह बहादुरी पुलिस विभाग के भीतर एक खतरनाक हकीकत को उजागर करती है, जिस पर अब कड़ी नजर रखी जा रही है।

शादी का झांसा देकर रेप....ब्लैकमेलिंग

उदयपुर के बड़गांव पुलिस थाने में पीड़ित महिला ने पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह सोदा के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला दर्ज कराया। महिला का कहना है कि इंस्पेक्टर ने न केवल शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लीं, और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था।

डीजीपी तक पहुंची महिला

महिला ने इस मामले की शिकायत पहले बड़गांव पुलिस थाने में की थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद, पीड़िता ने जयपुर स्थित डीजीपी कार्यालय में पेश होकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपित इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया।

फेसबुक पर दोस्ती...रिश्ते की शुरुआत

महिला के अनुसार, उसकी और इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह सोदा की पहचान 2015 में फेसबुक के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और इंस्पेक्टर ने उसे तलाकशुदा होने का झांसा दिया। इसके बाद वे कई बार एक-दूसरे से मिले, और 2019 में उसने महिला को कोटा के एक फार्म हाउस पर शादी का प्रस्ताव दिया, जिसके बाद शारीरिक शोषण शुरू हो गया।

महिला... लगाए गए आरोपों को झूठा बताया

इस मामले में आरोपित सीआई हरेंद्र सिंह सोदा ने महिला के आरोपों को नकारते हुए कहा कि महिला ने उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि महिला उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है और पहले भी महिला ने 21 अक्टूबर 2024 को सवीना पुलिस थाने में हनीट्रेप का मामला दर्ज करवाया था। उस मामले में महिला पर 20 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया गया था, और महिला को जेल की सजा भी मिली थी।

यह भी पढ़ें:  अजमेर में खतरनाक खेल! लड़कियों को दोस्ती के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल… आखिर कौन है इसका मास्टरमाइंड?

यह भी पढ़ें:वागड़ की बेटी काव्या भट्ट: टेबल टेनिस का उभरता हुआ सितारा, 15 साल में नाम किए 43 गोल्ड, 37 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज मेडल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो