• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मौज-शौक के लिए बन गया बाइक चोर ! 16 बाइक के साथ टोंक पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tonk Crime News: टोंक। जिले की पचेवर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जो मौज-शौक पूरा करने के लिए बाइक चोर बन गया। आरोपी कैटर बनकर बाइक की रैकी करता था और फिर चुराकर...
featured-img

Tonk Crime News: टोंक। जिले की पचेवर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जो मौज-शौक पूरा करने के लिए बाइक चोर बन गया। आरोपी कैटर बनकर बाइक की रैकी करता था और फिर चुराकर ले जाता। बाइक बेचकर मिले पैसों से वो अपने शौक पूरे करता था।

चोरी की 16 बाइक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

टोंक जिले की पचेवर थाना पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास चोरी की 16 बाइक मिली हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अर्जुन महज 19 साल की उम्र में अपने शौक पूरा करने के लिए बाइक चोर बना और धीरे-धीरे शातिर अपराधी बन गया।(Tonk Crime News)

गणेश मेले से चुराई थी बाइक, दूदू से पकड़ा गया

पचेवर थाना पुलिस ने 7 सितंबर को गणेश मेले के दौरान चोरी हुई बाइक के मामले में दूदू के गागरडू गांव के इस शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के CCTV खंगाले तो आरोपी पर शक हुआ, इसके बाद इसे पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी से बरामद की गई सभी बाइक की नंबर प्लेट गायब हैं। यह सभी बाइक अजमेर, पचेवर, जयपुर और सांभर सहित कुछ अन्य जगहों से चोरी की गई हैं।

आरोपी सेल्समैन, कैटर बनकर करता था रैकी

आरोपी पेट्रोल पंप पर सेल्समैन और शादी-समारोह में कैटर का काम भी करता था। इस दौरान वह रैकी करता और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देता। आरोपी ज्यादातर भीड़भाड़ वाली जगहों से बाइक चोरी करता था। जिससे पकड़े जाने का ज्यादा खतरा ना रहे। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है, जिसमें कुछ और खुलासे भी हो सकते हैं।(Tonk Crime News)

यह भी पढ़ें : सवाईमाधोपुर में बाढ़ जैसे हालात ! राजबाग पुल टूटा, लटिया नाले में बही बस, शहर-गांव पानी-पानी, स्कूलों की छुट्टी

यह भी पढ़ें :ERCP का पहला बांध पहली परीक्षा में पास ! नवनेरा बैराज के 17 गेट से छोड़ा 3 लाख क्यूसेक पानी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो