राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

समरावता उपद्रव में बड़ा फैसला, 41 आरोपियों को राहत नहीं मिली, हाईकोर्ट में होगा अगला प्रयास!

Samravaata Violence : (कमलेश कुमार महावर)। 13 नवंबर को समरावता में हुए उपद्रव और थप्पड़ कांड के मामले में जिला और सत्र अदालत ने 41 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। (SamravaataViolence ) इन आरोपियों पर मतदान दिवस...
06:53 PM Dec 06, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Samravaata Violence : (कमलेश कुमार महावर)। 13 नवंबर को समरावता में हुए उपद्रव और थप्पड़ कांड के मामले में जिला और सत्र अदालत ने 41 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। (SamravaataViolence ) इन आरोपियों पर मतदान दिवस पर उपद्रव करने और मारपीट के आरोप हैं। लोक अभियोजक (जिला न्यायालय) राजेश गुर्जर ने अदालत में सरकार और प्रशासन की ओर से पैरवी की और आरोपियों की जमानत अर्जी का विरोध किया।

थप्पड़ कांड और उपद्रव के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

समरावता में मतदान के दिन स्वतंत्र उम्मीदवार नरेश मीना ने एरिया मजिस्ट्रेट (मालपुरा एसडीएम) अमित चौधरी को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद इलाके में बड़ा उपद्रव हुआ। इस घटना के बाद पुलिस ने नरेश मीना सहित 54 लोगों को गिरफ्तार किया। नरेश मीना, जो इस मामले के मुख्य आरोपी हैं, अभी भी जिला कारागृह में बंद हैं।

हाईकोर्ट में नई जमानत अर्जी की तैयारी

इस मामले में चार नाबालिगों को पहले ही जमानत मिल चुकी है। आरोपियों के वकील अब राजस्थान हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दायर करने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि जिला अदालत से उन्हें राहत नहीं मिली।

जमानत अर्जी की खारिज होने के बाद अब अभियुक्तों की ओर से हाईकोर्ट में अपील की जाएगी। इस मामले में अदालत की ओर से जल्द ही और सुनवाई की संभावना है, क्योंकि उपद्रव और थप्पड़ कांड दोनों ही समाज में गंभीर मुद्दे हैं।

13 नवंबर का विवाद और हिंसा की चिंगारी

13 नवम्बर को टोंक जिले के समरावता में मतदान के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मतदान केंद्रों पर धांधली का आरोप लगाते हुए सेक्टर प्रभारी और मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी से विवाद किया। इस विवाद के बाद नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। इसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उपद्रव और हिंसा भड़क गई। पुलिस को स्थिति काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और पथराव व आगजनी की घटनाएं भी हुईं। पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें:CM भजनलाल ने दिल्ली दौरे के बाद राजस्थान को दी बड़ी खुशखबरी ! एक अभियान बनेगा प्रदेश के लिए वरदान

यह भी पढ़ें: रहस्य से पर्दा उठा! राजस्थान PTI भर्ती घोटाले में 54 अभ्यर्थी बाहर, अगला शॉकिंग खुलासा क्या होगा?"

Tags :
Bail Plea RejectedNaresh Meena Casenaresh meena slap sdmSamrawata ViolenceTonk newsTonk News Rajasthantonk samrawta villageUniara SDM Slap Case Tonkएसडीएम थप्पड़ कांडजमानत याचिकाटोंक समाचारनरेश मीणा थप्पड़नरेश मीना कोर्ट का फैसलासमरावता हिंसा
Next Article