• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: टोंक में धार्मिक स्थल के बाहर क्यों मचा हंगामा? चाकूबाजी में वकील घायल

टोंक में एक धर्मस्थल के बाहर बीती रात चाकूबाजी की घटना हो गई। इसमें दो लोग घायल हो गए, पुलिस जांच कर रही है।
featured-img

Tonk News Rajasthan: राजस्थान के टोंक में धर्म स्थल के बाहर जमकर चाकूबाजी हुई। जिसमें वकील सहित दो लोग घायल हो गए। (Tonk News Rajasthan) दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर टोंक पुलिस भी तुरंत मौके परपहुंची। इस दौरान लोगों ने घटना पर आपत्ति जताते हुए पुलिस के गश्त बढ़ाने की मांग की। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

धर्मस्थल के बाहर चाकूबाजी

टोंक शहर में बीती रात माहौल तनावपूर्ण हो गया। यहां एक धर्मस्थल के बाहर शोर मचाने से मना करने के बाद जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि कुछ लड़कों ने एक वकील सहित 2 लोगों पर चाकूओ से हमला कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली, साथ ही लोगों ने गश्त बढ़ाने की भी मांग की।

वकील सहित दो युवक घायल

यह पूरा मामला मामला कोतवाली थाना इलाके का है, जहां एक धर्मस्थल के पास बीती देर रात को एक वकील सहित दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थल के बाहर शोर मचाने से मना करने पर कुछ आरोपियों ने इलाके के ही रहने वाले वकील उमेद अहमद और उनके साथी जुनेद पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकूबाज़ी की घटना में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सआदत अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां फिलहाल दोनों का उपचार जारी है।

लोगों में आक्रोश, गश्त बढ़ाने की मांग

टोंक शहर में चाकूबाजी की इस घटना के बाद लोगों ने भी आक्रोश जताया। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की। इस बीच पुलिस ने घायल युवकों से भी घटनाक्रम की जानकारी ली। दरअसल एक दिन पहले ही कलेक्टर और एसपी ने त्योहार को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। मगर अगले ही दिन इस घटना से लोग पुलिस-प्रशासन की ओर से बरती जा रही मुस्तैदी को लेकर सवाल उठाते नजर आए।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: नागौर में भीषण सड़क हादसा...बस- कार पलटने से 7 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: कोटा में भारत के चैंपियन बनने पर छात्रों का हुड़दंग, सड़कों पर मचा बवाल, पुलिस को भी आया पसीना!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो