राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: एकतरफा प्यार में काट दिया युवती का गला...! पांडरवाडा मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

टोंक में 19 फरवरी को हुए युवती के मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, आरोपी ने एकतरफा प्यार में वारदात की थी।
06:03 PM Feb 25, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
featuredImage featuredImage

Tonk News Rajasthan: राजस्थान के टोंक जिले के पांडरवाडा में 19 फरवरी को युवती की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। (Tonk News Rajasthan) पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि युवती की जान उसी के पडोसी ने ली थी, जो लड़की से एकतरफा प्यार करता था, मगर लड़की ने उसे तवज्जो नहीं दी। तो आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

युवती के मर्डर का खुलासा

टोंक जिले के पांडरवाड़ा में 19 फरवरी को युवती की गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 20वर्षीय रोशन बैरवा की हत्या में गिरफ्तार आरोपी युवक चेतन बलाई गांव में उसी के पडोस में रहता था। 19 फरवरी की देर शाम युवती का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। एएसपी (ग्रामीण) दीपक कुमार ने बताया कि कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस आरोपी तक पहुंची। आरोपी ने वारदात करना कबूल किया है।

एकतरफा प्यार में ली जान

पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतक युवती का पड़ोसी है और युवती से एकतरफा प्यार करता था। मगर युवती उसे कोई तवज्जो नहीं देती थी और उससे बात भी नहीं करती थी। आरोपी को लगा कि युवती किसी और से प्यार करती है, इसलिए उसने उसकी हत्या की खौफनाक साजिश रच दी। पुलिस का कहना है आरोपी ने वारदात कबूल ली है, अब उससे वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

19 फरवरी को हुई थी युवती की हत्या

20 वर्षीय रोशन बैरवा की बोरड़ा गांव में धारदार हथियार से गला रेतकर निर्ममता से हत्या की गई थी, उसका शव पाण्डरवाड़ा गांव में लांबाहरिसिंह रास्ते पर जंगल में एक कुएं के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरु की। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉयड की मदद से भी घटना स्थल से कुछ सबूत जुटाए गए। इसके बाद पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपी तक पहुंच गई।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: फॉरेस्ट रेंजर को ट्रैक्टर से कुचला...मौत ! ब्यावर के रायपुर में खौफनाक वारदात

यह भी पढ़ें: बिजयनगर रेप केस! कोर्ट में पेश 4 आरोपी, मसूदा में उबाल, इंसाफ की मांग, बाजार बंद

Tags :
Murder of girl revealed TonkRajasthan NewsRajasthan PoliceTonk Crime NewsTonk News Rajasthantonk policeटोंक क्राइम न्यूज़टोंक में युवती के मर्डर का खुलासाराजस्थान न्यूज़