Tonk: हॉस्टल के पास घूमते दिखे बाइक सवार...जेब में 53 लाख का माल ! पुलिस भी देखकर रह गई हैरान ?
Tonk News Rajasthan: राजस्थान के टोंक जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस को हॉस्टल के पास बाइक पर दो युवक घूमते नजर आए। (Tonk News Rajasthan) इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली, तो उनकी जेब से 40 लाख की स्मैक मिली। इसी तरह पुलिस टीम ने एक और कार्रवाई की, इस दौरान भी पुलिस को करीब 13 लाख की स्मैक बरामद हुई। अब पुलिस स्मैक तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
दो तस्करों से मिली 40 लाख की स्मैक
टोंक पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 53 लाख की 262 ग्राम से ज्यादा स्मैक जब्त की है,
नशे के खिलाफ पहली कार्रवाई कोतवाली थाना पुलिस ने की। पुलिस सुबह देवली रोड पर गश्त कर रही थी, इस दौरान DST से सूचना मिली, इस पर हॉस्टल के पास घूम रहे बाइक सवार दो युवकों को रुकवाकर पूछताछ की घई, तो उसके पास 200 ग्राम स्मैक निकली। जिसकी बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए है। इस मामले में झालावाड़ जिले के देवरीकलां निवासी कालूलाल मीणा और कोठड़ी (झालावाड़) के बाबूलाल तंवर को गिरफ्तार किया गया है।
मेहंदवास में 13 लाख की स्मैक जब्त
टोंक की मेंहंदवास पुलिस ने भी DST की मदद से निमोला से अरनियामाल जाने वाले रास्ते से तीन युवकों को पकड़ा है।तीन युवकों की तलाशी लेने के बाद बाइक चला रहे सदर (टोंक) थानांतर्गत बाडा जेरेकिला निवासी मोहम्मद शकील की जेब से 12.46, नीम का खेड़ा घाटोली(झालावाड़) रायसिंह तंवर के पास से 21.49 और राजगढ़ (मध्यप्रदेश) के भवानीपुरा निवासी मुकेश तंवर के पास 28.82 ग्राम सहित 62.77 ग्राम स्मैक बरामद की गई। तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज लिया है।
कहां से लाए, कहां ले जा रहे थे स्मैक?
टोंक जिले में निवाई, झिलाय, बरोनी, दूनी- देवली सहित अन्य इलाकों में नशे का कारोबार लगातार फैल रहा है। हालांकि पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई भी कर रही है, मगर इसके बावजूद नशे के काले कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब पुलिस ने दो जगह दबिश देकर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, नशे की बड़ी खेप भी बरामद की गई है। मगर आरोपी नशे की खेप कहां से लाए थे? कहां सप्लाई करने जा रहे थे? इन सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है।
(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Rajasthan: होली पर आप भी जा रहे हैं घर ? होली स्पेशल ट्रेन से आसान हो सकता है आपका सफर !
यह भी पढ़ें: IIFA अवॉर्ड्स जयपुर: क्या सच में टिकट की कीमत 12 लाख रुपए है? जानें वायरल खबर की सच्चाई!
.