• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: नाम बदला, मोबाइल रखना छोड़ा...घर-जमीन बेच शहर छोड़ा ! गिरफ्तार किया तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

टोंक में दहेज प्रताड़ना के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। अब उसने कुछ ऐसा खुलासा किया है कि पुलिस भी हैरान रह गई।
featured-img

Tonk News Rajasthan: राजस्थान में टोंक सहित सभी जिलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। (Tonk News Rajasthan) मगर टोंक में इस अभियान में हुई एक गिरफ्तारी अब चर्चा का विषय बन गई है। जिस आरोपी को टोंक पुलिस ने गिरफ्तार किया, उसने कुछ ऐसा दर्द बयां किया कि अब उसका दर्द सुनकर हर कोई हैरान है, खुद पुलिस भी सोचने पर मजबूर हो गई। आखिर युवक ने ऐसा क्या बताया? आपको बताते हैं..

दहेज प्रताड़ना के केस में फरार था युवक

महिला थाना इंचार्ज निरमा का कहना है कि यह मामला दहेज प्रताड़ना के केस से जुड़ा है। दिनेश के खिलाफ 2018 में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज हुआ। वह कुछ शुरुआती पेशियों के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। इस बीच वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में उसको गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। युवक ने बताया कि वह पुलिस की मार पड़ने के डर से घबरा गया था। युवक ने यह भी बताया कि उसकी 2016 में पहली शादी हुई, मगर दुल्हन घर नहीं आई। इसके बाद उसने नाता प्रथा से दूसरी शादी की। मगर उसने दहेज प्रताड़ना के केस में फंसा दिया।

अब बूंदी से पकड़ा गया फरार आरोपी

थानाप्रभारी का कहना है कि आरोपी काफी दिनों से फरार था। उसके भाइयों से भी पूछताछ की गई, मगर उन्हें भी आरोपी के पते की जानकारी नहीं थी। इस बीच पता लगा कि आरोपी सवाईमाधोपुर को छोड़कर कहीं दूसरे शहर में चला गया है, इसके बाद आरोपी के बूंदी में होने का पता लगा। पुलिस बूंदी पहुंची और आरोपी के घर के पास ही कमरा लेकर उस पर नजर रखने लगी, इस बीच जैसे ही आरोपी का पता लगा पुलिस ने उसे दबोच लिया।

आरोपी की दुखभरी दास्तां सुन सब हैरान !

पुलिस के मुताबिक टोंक के उनियारा की रहने वाली महिला ने अपने सवाईमाधोपुर निवासी पति पर दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मुकदमे के बाद से ही महिला का पति इतना डर गया कि उसने सवाई माधोपुर में अपना घर-जमीन सब कुछ बेच दिया और बूंदी चला गया। इतना ही नहीं युवक ने अपना नाम तक बदल लिया और पुलिस से ट्रेस होने के डर से मोबाइल रखना भी छोड़ दिया। युवक मुकदमे के बाद अदालत में पेशी पर भी नहीं जा रहा था।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Bundi: बूंदी में बिजली कर्मचारी को किसने दे दी जान से मारने की धमकी...? फिर क्या हुआ 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'किरोड़ी मीना आ टपके...अब मांग पूरी नहीं होगी' क्या बोले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो