देवली हत्याकांड का खुलासा, अफीम व्यापारियों ने बदला लेने के लिए किया ब्लाइंड मर्डर!
Tonk Crime News:टोंक जिले के देवली में तीन माह पूर्व हुए कार सवार लोगों पर फायरिंग व ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद ही पूरा मामला खुलकर सामने आ गया है, जांच में सामने आया है कि यह हत्या अफीम बेचने के नाम पर हुई धोखाधड़ी का बदला लेने के लिए की गई थी।
दरअसल यह मामला 19 दिसंबर का है। जब आरोपियों ने पहले सोशल मीडियों प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर संपर्क पीड़ित संतोष कुमार से सम्पर्क किया था।(Tonk Crime News) जहां देवली बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद संतोष कुमार अपने दो साथियों के साथ बलेनो कार में आरोपियों को लेने पहुंचा। उनके मंसूबो से अंजान संतोष ने तीनों आरोपियों को कार में बिठा लिया। कुछ दूरी पर चलने के बाद होटल सिद्धार्थ के पास पहुंचते ही आरोपियों ने संतोष कुमार के कंधे पर गोली चला दी थी।
यह था मामला
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी गैंग ने कई थाना क्षेत्रों में गंभीर वारदातें की हैं। तीनों आरोपी तीन पिस्टल लेकर देवली आए थे। पूरा मामला सुपारी किलिंग का लग रहा है। इस बार संतोष और उसके दोस्त वीरू ने शार्प शूटर की पिस्टल छीन ली और नीचे उतरकर भाग गए। जबकि तीनों बदमाश कमल को कार सहित अपहरण कर ले गए। जिसकी बाद में मेहंदवास थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस समय कार पुलिस ने जब्त कर ली थी, जो देवली थाने खड़ी है।
तीनों लोगों की हत्या का था इरादा
पुलिस उप अधीक्षक और थाना प्रभारी दौलतराम गुर्जर ने बताया कि अनुसंधान में सामने आया कि शूटर गैंग के तीनों सदस्य हथियारों से लैस थे। जिनका इरादा अफीम बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बनाने वाले परिवादी पक्ष के तीनों लोगों को मौका पाकर हत्या करना था। एक पिस्टल मैगजीन निकलने एवं एक पिस्टल लॉक होने से फायर नहीं हो सका। जिसके चलते संतोष और वीरू बच गए
(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में लव जिहाद पर भारी बवाल, हिंदू संगठनों ने किया ऐतिहासिक बंद, पुलिस भी हैरान!
यह भी पढ़ें:भयानक हकीकत! आरोपी बोले, ‘नाबालिगों और महिलाओं को जितना शिकार किया, अब तक याद नहीं!