राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

छात्र की आत्महत्या का मामला, सुसाइड नोट में टीचर और ग्रामीणों पर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

पचेवर थानाक्षेत्र के बरोल स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत छात्र अभिषेक वैष्णव की पेंट की जेब में सुसाइड नोट भी मिला है
07:08 PM Feb 15, 2025 IST | Rajesh Singhal

Tonk Crime News: राजस्थान के टोंक जिले के 12वीं के छात्र का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पचेवर थानाक्षेत्र के बरोल स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत छात्र अभिषेक वैष्णव की पेंट की जेब में सुसाइड नोट भी मिला है, इसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार स्कूल के टीचर और ग्रामीण को जिम्मेदार ठहराया है।

सुबह करीब 9 बजे पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाना चाहा तो मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। दोपहर करीब दो बजे मृतक के परिजनों की मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म कर दिया। दरअसल परिजनों और ग्रामीणों को शुक्रवार देर शाम छात्र का शव पेड़ से लटका मिला था। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मालपुरा अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर हंगामा किया और करीब दो घंटे स्कूल पर ताला जडकर प्रदर्शन भी किया था।

सुसाइड नोट में यह लिखा

मैं मेरी जिंदगी से जा रहा हूं, मेरे को परेशान कर दिया है और इसमें हाथ है स्कूल के गुरुजी का और मुकेश रोलानियां और रतन रोलानियां का है। गुरूजी का नाम किशन चौधरी बायूंदा, गणेश चौधरी कैरिया इनको सजा होनी चाहिए। मेरा फोन मेकश रोलानियां, रतन रोलानियां के पास है। मैं पूजा से प्यार करता था, इनको सजा होनी चाहिए।

अभिषेक की जेब में एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने अपनी मौत के लिए स्कूल के दो टीचर और दो ग्रामीणों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस शव को मालपुरा अस्पताल ले गई। जहां शनिवार सुबह उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने, एक करोड़ सहायता राशि देने, एक मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करने दिया। फिर दोपहर करीब दो बजे दोनों पक्ष में सहमति बनी।

पचेवर थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। परिजन उचित कार्रवाई के आश्वासन देने पर मान गए हैं। पचेवर थाना क्षेत्र के बरोल निवासी अभिषेक वैष्णव (16) पुत्र श्याम लाल स्वामी गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा बारहवीं में पढ़ता था। वह शुक्रवार शाम को स्कूल से घर आने के बाद बिना परिजनों को बताए गांव से करीब एक किमी दूर खेतों में चला गया। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस और उसके परिजनों को दी। बाद में परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतारा।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर का इनपुट)

यह भी पढ़ें: भरतपुर में वेलेंटाइन-डे पर दिल दहला देने वाला कांड! अफेयर के शक में देवर ने भाभी में उतारी 5 गोलियां

यह भी पढ़ें: प्यार की अर्जी, शादी का मनोकामना, खाटू श्याम के दरबार में आई अनोखी चिट्ठी… जानिए क्या लिखा था उसमें

Tags :
Rajasthan Crime NewsStudent Suicide TonkTonk Crime NewsTonk Latest Crime Newsआत्महत्या का नोटछात्र ने खुदकुशी कीटोंक क्राइम न्यूज़टोंक छात्र आत्महत्याटोंक छात्र की मौतटोंक में सुसाइड नोटटोंक समाचारटोंक समाचार हिंदीराजस्थान क्राइम अपडेटराजस्थान क्राइम न्यूज़राजस्थान क्राइम समाचार
Next Article