राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: पढ़ाई के लिए हॉस्टल भेजा बेटा...फिर मिली ऐसी खबर ! अब रसोईए की तलाश

टोंक में एक निजी आवासीय स्कूल में पढ़ने वाले सातवीं क्लास के बच्चे के साथ कुकर्म का मामला आया है, आरोपी फरार है।
04:45 PM Feb 13, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Tonk Crime News: राजस्थान के टोंक जिले में सातवीं क्लास के बच्चे को परिजनों ने अच्छी पढ़ाई के लिए हॉस्टल में रहने भेजा था। (Tonk Crime News) मगर वहां उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा, अब बच्चे का मेडिकल कराया गया है। वहीं हॉस्टल का रसोइया फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

7वीं क्लास के बच्चे से हॉस्टल में कुकर्म

टोंक शहर में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सातवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को परिजनों ने अच्छी पढ़ाई के खातिर आवासीय स्कूल में दाखिला दिलवा दिया। बच्चा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था, इस बीच हॉस्टल के रसोइए की नजर बच्चे पर पड़ी। आरोप है कि रसोइया सातवीं क्लास के बच्चे को ले गया और उसके साथ कुकर्म किया। जब यह बात परिजनों को पता लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

परिजन तुरंत बच्चे के पास पहुंचे, बच्चे से सारे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद मामला टोंक पुलिस तक पहुंचा थानाधिकारी नेमी चंद गोयल का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया है। उसके बयान भी लिए हैं, इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्कूल में काम करने वाले कर्मचारी पर ही आरोप हैं, आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

मासूम के साथ 4 फरवरी को हुई वारदात

सातवीं क्लास के बच्चे से गंदी हरकत के बाद इस मामले में पीड़ित के पिता की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि हॉस्टल में काम करने वाले आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया है। आरोपी छात्रावास में खाना बनाने का काम करता है। उसने 4 फरवरी को बालक से कुकर्म किया। इसके बाद जब परिजनों को यह बात पता लगी तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: हनुमानगढ़ में अज्ञात वायरस से तीन बच्चों की मौत ! डॉक्टर्स ने लोगों से की क्या अपील ?

यह भी पढ़ें: Banswara: बांसवाड़ा में जमीन घोटाला ! एक सफेद कागज से कैसे हड़प ली 30 करोड़ की सरकारी जमीन ?

Tags :
Rajasthan NewsTonk Crime NewsTonk newstonk policeटोंक क्राइम न्यूज़टोंक न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article