खुद के जख्म भूलकर बेटी को बचाने के लिए लड़ने वाली मां की रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी!
Tonk Crime News: देश-प्रदेश में देह पर एक बड़ी समस्या है, खासतौर पर छोटी बच्चियों को कम उम्र में ही बेचने के बाद उनके साथ होने वाले अत्याचार और नारकीय जिंदगी को शब्दों में बयां नही किया जा सकता है... कुछ ऐसी ही दास्तां को बयां करती है टोंक जिले के जयसिंहपुरा की बदनाम कंजर बस्ती में पिछले कई सालों से यह व्यापार की आग में जल रही रानू (बदला हुआ नाम) की कहानी... अपने साथ हो रहे अत्याचार के बाद अपनी बेटी के साथ भी इसी तरह की घटना ना हो इसीलिए उसने मुंह खोला और जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाई कि प्रशासन उसकी मदद करे, ताकि उसकी बच्ची इस जिंदगी से दूर रहे
दरअसल टोंक डिग्गी थानान्तर्गत जयसिंहपुरा की कंजर बस्ती जिले ऐसी जगहो में शामिल हैं,(Tonk Crime News) जहां पर बाहर से लड़कियों को ख़रीद लाया जाता है और उन्हें उनकी इच्छा के विरूद्ध देह व्यापार धकेल दिया जाता है... इन लड़कियों में कई तो कम उम्र की बालिकाएं भी शामिल होती हैं... जिला अधिकारियों से गुहार लगाने आई युवती रानू (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसे महज़ 8 साल की उम्र में 3 महिलाओं समेत 6 लोग उसे परिजनों से छीनकर मुंबई ले गए थे, जब 14 साल की हुई तो उसे आरोपियों ने देह व्यापार में धकेल दिया।
जिस्म बेचने के लिए प्रताड़ित करते थे
पीड़ित का कहना था वह लोग उसे देह व्यापार में शामिल होने दबाव डालते थे, जब वो यह गंदा काम करने के लिए मना करती तो उसे भूखा-प्यासा रखा रखने के साथ ही मारपीट भी की जाती थी। आरोपी उसे कमरे में बंद कर मारपीट करते थे। मजबूरन उसे देह व्यापार के काम के लिए तैयार होना पड़ता। इस दौरान उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया। उसने बताया कि आरोपी उसकी बेटी को भी देह व्यापार में धकेलना चाहते थे, इस दौरान एक दिन मौका पाकर वह अपनी बच्ची को लेकर भाग गई। अब आरोपी उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
बेटी को साथ पहुंचा जिला मुख्यालय
पीड़िता ने बताया कि जयसिंहपुरा निवासी सूरिया व हेमलता उसे बचपन में कहीं से ख़रीदकर लाये थे व उसके बाद उसे देह व्यापार में धकेल दिया गया, हरगोविंद नामक व्यक्ति सूरिया व हेमलता का दलाल है और वही उनके कहने पर ग्राहक लाया करता था, पीड़िता ने दो अन्य दलालों हर्ष व टोनी का नाम भी उजागर करते हुए बताया कि उसके मना करने पर सभी लोगों द्वारा मिलकर उसे तरह तरह की यातनाए भी दी जाती थींl
बेटी को बचाने के लिए शुरु किया संघर्ष
पीड़िता ने बताया कि देह व्यापार में धकेली गयीं लड़कियां किसी तरह का विद्रोह ना कर सकें इसलिये उनकि बेटियों को उनसे अलग रखा जाता था, पीड़िता के अनुसार उसकि 10 वर्षीय बेटी को भी उससे अलग रखा गया था, ऐसे में जब उसे पता चला कि उसकि बेटी को भी ये लोग देह व्यापार के लिये अभी से तैयार करने में जुटे हुए हैं तो वह जयसिंहपुरा से भाग निकली व अपनी बेटी को लेकर भीलवाड़ा जिले के पंढेर पहुंच गई l
व्हाट्सएप ग्रुप पर पत्र में अपनी व्यथा लिख मांगी मदद
पीड़िता की मदद के लिये आगे आये कंजर समाज महापंचायत संस्थान राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष ग्यारसी लाल गोगावत ने बताया कि उनके संस्थान के ग्रुप पर भेजे गये संदेश के बाद इस युवती के बारे में उन्हें पता चला, जब वह उनके पास मदद के लिए पहुंची और अपनी कहानी बताई तो उन्होंने ठान लिया कि वह उनकी मदद करेंगे और देह व्यापार जैसे घृणित कार्य से उन्हें मुक्ति करने का पूरा प्रयास करेंगे, वह पीड़िता को लेकर टोंक मुख्यालय पहुंचे और एसपी व कलेक्टर दोनों को पत्र लिख इस मामले में कार्रवाही की मांग की गयी है... बाईट 02 : ग्यारसी लाल गोगावत, प्रदेशाध्यक्ष, कंजर समाज महापंचायत संस्थान,राजस्थान
जयसिंहपुरा में मिल जाएगीं कई पीड़िताये
पीड़िता ने कहा कि जयसिंहपुरा की कंजर बस्ती में ऐसी दर्जनों लड़कियां है जिन्हें कहीं से ख़रीदकर ला उनसे ज़बरदस्ती देह व्यापार कराया जा रहा है, और ऐसा ना करने पर उन्हें यातनायें दी जाती हैं... एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि पीड़िता से पूरे प्रकरण को जान लिया गया है.उसने उसे वर्षों पूर्व कहीं से ख़रीद जयसिंहपुरा लाये जाने व देह व्यापार में धकेले जाने की बात बतायी है.एएसपी ने कहा कि पीड़िता ने उसकी बेटी को भी अब देह व्यापार में धकेले जाने की आशंका जतायी है.पीड़िता ने जिनका भी नाम बताया है उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच करायी जायेगी.
थाने में दे चुकी शिकायत
पीड़िता ने बताया कि वह इस मामले की डिग्गी थाने में 3 बार शिकायत दे चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद उसने समाज के प्रदेश अध्यक्ष को लेटर लिख मदद मांगी। समाज के प्रदेश अध्यक्ष के साथ उसने अपनी बच्ची को लेकर बुधवार शाम को एसपी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: विधानसभा में ‘पाकिस्तान बवाल’! बयानबाजी के बीच नारेबाजी, स्पीकर ने कार्यवाही रोकने का दिया आदेश
यह भी पढ़ें: IIFA Jaipur 2025: 25वीं वर्षगांठ पर जयपुर में भव्य आयोजन, यह है कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल