राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk Crime News: लव मैरिज को नहीं हुआ था एक साल भी पूरा, महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

Tonk Crime News: टोंक शहर के छावनी इलाके में एक विवाहिता ने अपने कमरे में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस (Tonk Crime News) मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही परिजन...
05:56 PM Jun 18, 2024 IST | Surya Soni

Tonk Crime News: टोंक शहर के छावनी इलाके में एक विवाहिता ने अपने कमरे में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस (Tonk Crime News) मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही परिजन उसका शव लेकर अपने गांव रवाना हो गए। कंट्रोल रूम के जरिए पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने परिजनों संपर्क किया और देर शाम को शव टोंक मंगवाकर सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां एसड़ीएम की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम करवाया गया। और शव उसके पति व ससुराल वालों को सौंप दिया।

किराए का कमरा लेकर रहे रहे थे:

पुरानी टोंक थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते गले में स्टॉल (दुपट्टा) से फंदा बनाकर कमरे में लोहे की एंगल से लटक कर आत्महत्या कर ली। दरअसल सोप थानाक्षेत्र के गलवनिया निवासी दीपक और सुनीता साथ में छावनी रैगरों के मोहल्ले मे किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। टोंक में ही सीवरेज कार्य मे दोनो पति पत्नी मजदूरी किया करते थे, शाम को जब दीपक घर लौटा तो कमरा अंदर से बंद था और कोई आवाज नही आने पर उसने खिड़की का कांच तोड़कर अंदर देखा तो उसकी पत्नी सुनीता फंदे से झूलती मिली।

मृतका का शव अपने गांव ले गए परिजन:

बता दें इस घटना की जानकारी दीपक ने अपने परिजनों को दी। जिसके बाद उन्होंने शव को उतारकर अपने गांव गलवनिया ले गए। सोप थाना पुलिस को जब इस बारे में भनक लगी तो उन्होंने कंट्रोल पर इसकी जानकारी दी। कंट्रोल रूम के जरिए सूचना टोंक पुलिस को लगी और शव को वापस टोंक लाया गया। जहां रात होने पर शव सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया गया। आज सुबह विवाहिता के पिता व पीहर पक्ष के आने के बाद पति, ससुराल पक्ष से पूरी जानकारी ली। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।

शादी को 1 साल भी नहीं हुआ पूरा:

दीपक और सुनीता ने पिछले साल अगस्त में प्रेम होने के चलते दोनों ने अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज की थी जिसे अभी एक साल भी पूरा नही हुआ है। बता दें दीपक की बहन और सुनीता के भाई की शादी हुई थी और यही कारण था कि दीपक का सुनीता का घर आना जाना था। डेढ़ साल पहले दोनों में प्यार हो गया और अगस्त 2023 मे दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। अब विवाहिता की शादी को 1 साल भी अभी पूरा नहीं हुआ और उसकी आत्महत्या होने पर इस मामले की जांच एसडीएम खुद करेंगे।

रिपोर्ट- कमलेश कुमार महावर

यह भी पढ़ें : Kirori Lal Meena : इस्तीफे के सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने संस्कृत में दिया जवाब, सियासी गलियारे में खलबली

Tags :
latest rajasthan newsMarried woman suicideTonk Crime Newstonk hindi samacharTonk newstonk police
Next Article