राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

टोंक कोतवाली के गेट पर खड़ा था कांस्टेबल...फिर मुश्किल में फंस गई जान ! जानें क्या है पूरा मामला?

टोंक में कोतवाली थाने के गेट पर खड़े पुलिस कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया गया, आरोपी मानसिक बीमार बताया जा रहा है।
12:07 PM Dec 10, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Tonk Crime News: राजस्थान के टोंक में कोतवाली के गेट पर खड़े कांस्टेबल पर दिनदहाड़े चाकू से हमले का मामला आया है। (Tonk Crime News) पुलिस कांस्टेबल ने चाकू से खुद को बचाने के लिए युवक को पकड़ने की कोशिश की, तो युवक ने पुलिसकर्मी को नीचे गिरा दिया। करीब एक डेढ़ मिनट तक दोनों उलझते रहे, इसके बाद भीड़ ने कांस्टेबल को बचाया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया

पुलिस के मुताबिक टोंक कोतवाली पुलिस की ओर से एक मामले में बशीर मोहम्मद उर्फ सद्दाम को SDM के नोटिस पर बुलाया था। युवक रविवार दोपहर कोतवाली पहुंचा, उस वक्त एक कांस्टेबल कोतवाली के गेट पर खड़ा था। आरोपी युवक ने गेट पर पहुंचते ही पुलिसकर्मी से पूछा कि मेरि किसने शिकायत की है? मैं उसे छोडूंगा नहीं। इसके बाद युवक ने जेब से चाकू निकालकर पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया।

कांस्टेबल पर चाकू से हमला, नीचे गिराया

पुलिसकर्मी ने चाकू से बचने के लिए युवक का हाथ पकड़ा, तो आरोपी ने पुलिसकर्मी को पैर अडाकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद भी आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल को नहीं छोड़ा, वह उसे जकड़े रहा। इस बीच आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई, तब कांस्टेबल को आरोपी ने छोड़ा। इधर, झगड़े की सूचना पर आरोपी के परिजन भी थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से कहा कि युवक मानसिक बीमार है, इसके बाद परिजन आरोपी युवक को लेकर चले गए।

मानसिक बीमार बताकर ले गए परिजन

पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के परिजन पुलिस थाने आए थे। उन्होंने बताया कि युवक मानसिक कमजोर है, उसकी दवाइयां चल रही हैं। हालांकि आरोपी का मानसिक बीमार होने का सर्टिफिकेट तो नहीं देखा  मगर परिजनों के कहने पर आरोपी को उसकी मां को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: 'CM साहब आप शो में ना आया करो' राजस्थान के मुख्यमंत्री से क्यों नाराज हुए सोनू निगम ?

यह भी पढ़ें:Ajmer: अजमेर जेल में ड्रोन, लेकिन किसकी थी ये खतरनाक साजिश? सफाई कर्मचारी ने खोला राज!

Tags :
Rajasthan NewsTonk Crime NewsTonk newsटोंक क्राइम न्यूज़टोंक न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article