• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंचीं SDM से धक्कामुक्की ! गंगापुर सिटी के टोडाभीम क्षेत्र की घटना

Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले के एक गांव में SDM से धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने टोडाभीम थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं SDM की ओर से भी मुकदमा...
featured-img

Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले के एक गांव में SDM से धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने टोडाभीम थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं SDM की ओर से भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

टोडाभीम के नाद गांव की घटना

SDM से धक्कामुक्की की यह घटना गंगापुर सिटी के टोडाभीम के नाद गांव की बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि 12 सितंबर को SDM अवैध निर्माण हटाने के लिए आई थीं।(Rajasthan News)

अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचीं SDM

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि यह खातेदारी जमीन है। मगर SDM जमीन पर बने कमरे तुड़वाने के लिए JCB ले आईं। उस वक्त परिवार के लोग कमरों में मौजूद थे। लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार के लोगों ने SDM से कार्रवाई करने को मना किया तो एक बुजुर्ग को SDM ने धक्का मार दिया।

बुजुर्ग को धक्का लगने के बाद SDM से धक्कामुक्की

बुजुर्ग को धक्का लगने के बाद कुछ महिलाओं ने SDM से बात करने की कोशिश की, इसी दौरान SDM से धक्का मुक्की हो गई। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि SDM का कहना है कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने गया था, इस दौरान लोगों के विरोध करने पर कहासुनी हो गई।(Rajasthan News)

टोडाभीम थानाधिकारी लाइन हाजिर

SDM से धक्कामुक्की की बात सामने आने के बाद गंगापुर सिटी SP ने टोडाभीम थाना अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि ड्यूटी ऑफिसर को निलंबित किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :झुंझुनूं उप चुनाव में सैनी समाज की 'टिकट टेंशन',15 सितंबर को चिंतन सभा में क्या होगा निर्णय?

यह भी पढ़ें :भाजपा ने हरियाणा चुनाव के लिए ‘सुपर स्टार’ प्रचारकों की सूची जारी की, वसुंधरा राजे, मोदी और शाह की तिकड़ी ने चौंकाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो