राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Udaipur MP Mannalal Threat : उदयपुर भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को धमकी, लिखा- गेम बजाना पड़ेगा, वाडिया निकाल देंगे

Udaipur MP Mannalal Threat : उदयपुर। उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को सोशल मीडिया पर धमकाने का मामला सामने आया है। सांसद के लिए सोशल मीडिया पर लिखा गया है कि कंगना रनौत की तरह गेम बजाना पड़ेगा। यह...
04:28 PM Jun 12, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Udaipur MP Mannalal Threat : उदयपुर। उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को सोशल मीडिया पर धमकाने का मामला सामने आया है। सांसद के लिए सोशल मीडिया पर लिखा गया है कि कंगना रनौत की तरह गेम बजाना पड़ेगा। यह धमकी दो दिन पहले दी गई थी। अब सांसद को इसका पता लगा। जिसके बाद उन्होंने एसपी को शिकायत दी। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

सांसद के लिए दो धमकी भरे कमेंट

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को यह धमकी एक पोस्ट के कमेंट बॉक्स में दी गई है। सांसद को दो धमकी भरे कमेंट मिले हैं। एक कमेंट में लिखा गया है कि कंगना रनौत की तरह इसका गेम बजाना पड़ेगा। दूसरे कमेंट में लिखा गया है कि बहुत जल्द उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा। याद रखना तुम्हारी वाडिया उठने वाली है।

ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत- सांसद

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि धमकी मिलने के बाद एसपी को बताया है। एसपी ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही सांसद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों से हमें सावधान रहने की जरुरत है। ऐसे तत्वों का पता लगने पर पुलिस को बताएं।

कंगना रनौत जैसी घटना का अंदेशा

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि पिछले दिनों सांसद कंगना रनौत के साथ दुर्व्यवहार की बात सामने आई थी। अब असामाजिक तत्वों ने उसी घटना की तुलना करते हुए मुझे धमकी दी है। कार्यकर्ताओं ने मुझे इस बारे में बताया। यह बिल्कुल गलत है। ऐसे असामाजिक तत्व हतोत्साहित होने चाहिए।

यह भी पढ़ें : "अब किसान BJP को अग्निवीर बना देंगे..." सीकर सांसद अमराराम बोले- राजस्थान में मिलकर लड़े तो कांग्रेस को मिली 8 सीटें

यह भी पढ़ें : "आज हम हैं...कल हमारी यादें होंगी..." पाली में कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, व्हाट्सएप स्टेटस

Tags :
Latest NewsNews UpdateUdaipurUdaipur MP Mannalal ThreatUdaipur News
Next Article