मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी, जेल से आया धमकी भरा कॉल !
Threat To CM Bhajanlal: जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस महकमे सतर्क हो गया। सुरक्षा एजेंसींज अलर्ट हो गईं। तुरंत कॉलर की तलाश शुरू की गई। तो सामने आया कि कॉल जेल में बंद बदमाश ने की है।
जयपुर कंट्रोल रुम में आया धमकी भरा कॉल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। शनिवार देर रात जयपुर कंट्रोल रुम में कॉल कर मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी गई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं, कॉल करने वाले बदमाश की तलाश शुरू की गई।
दौसा की विशिष्ट जेल से आया कॉल !
मुख्यमंत्री भजनलाल को धमकी भरा कॉल दौसा क्षेत्र से आना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दौसा के सालावास में बनी विशिष्ट जेल से मुख्यमंत्री को मारने की धमकी भरा कॉल किया गया था।
जेल में सर्च किया तो मिले कई मोबाइल
दौसा के सालावास की विशिष्ट जेल से धमकी भरा कॉल आने की खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। विशिष्ट जेल में पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बताया जा रहा है इस दौरान पुलिस ने जेल से कई मोबाइल बरामद किए हैं।(Threat To CM Bhajanlal)
मुख्यमंत्री के लिए धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। जिसमें सामने आया कि धमकी जेल में रेप के आरोप में बंद एक बदमाश द्वारा दी गई है। हालांकि फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, इसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
पुलिस ने बरामद किया मोबाइल
मुख्यमंत्री के लिए धमकी भरा कॉल करने के मामले में अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी से भी एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
यह भी पढ़ें : मौत के बाद भी जिंदा बाड़मेर की अनिता! परिजनों ने डोनेट किए ब्रेनडेड हुए अंग...4 लोगों को मिलेगा नया जीवन
यह भी पढ़ें : मोदी का सबसे पुराना सिपाही...ओम माथुर अब सिक्किम के राज्यपाल, कभी बनने वाले थे राजस्थान के मुख्यमंत्री