राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

'भाजपा में काम करेगा तो जिंदा जला देंगे' कोटा में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साहिल मिर्जा को धमकी

Kota Crime News: कोटा। राजस्थान में बदमाशों का लोगों का धमकाना अब आम बात होती जा रही है। अभी कुछ दिनों पहले जेल से मुख्यमंत्री को भी धमकी देने का मामला आया था। तो अब कोटा में नया उदाहरण आया...
10:03 PM Aug 02, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota Crime News: कोटा। राजस्थान में बदमाशों का लोगों का धमकाना अब आम बात होती जा रही है। अभी कुछ दिनों पहले जेल से मुख्यमंत्री को भी धमकी देने का मामला आया था। तो अब कोटा में नया उदाहरण आया है। यहां भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साहिल मिर्जा को जिंदा जलाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद साहिल ने पुलिस को शिकायत दी है।

भाजपा नेता को जिंदा जलाने की धमकी

कोटा में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष साहिल मिर्जा को जिंदा जला देने की धमकी मिली है। साहिल को किसी ने कॉल कर जान से मारने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद साहिल मिर्जा ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बात की है, वहीं कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकाायत सौंपी है।

'बदमाश ने कहा भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ'

कोटा की लोको कॉलोनी कृष्णा नगर में रहने वाले साहिल मिर्जा का कहना है कि बदमाशों ने शुक्रवार को उन्हें धमकी दी। साहिल के मुताबिक शुक्रवार दोपहर उनके पास अननॉन नंबर से कॉल आए। कॉलर ने साहिल से पूछा कि आप भाजपा में काम करते हो। भाजपा मुस्लिम कौम के खिलाफ है।(Kota Crime News)

हरियाणा का उदाहरण देकर बोले जिंदा जला देंगे- साहिल

साहिल के मुताबिक कॉलर ने उन्हें यह भी कहा कि आपको पता है हरियाणा में नासिर जुनेद नाम के व्यक्तियों को जिंदा जला दिया गया था। तो उसने कहा कि तुमने इन व्यक्तियों की क्या मदद की, इस पर साहिल ने कहा कि न तो वे इन लोगों को जाानते हैं औरर ना ही ऐसे किसी मामले की उन्हें जानकारी है। इसके बाद कॉलर ने साहिल को धमकी दी कि तेरा भी हाल यही होने वाला है। अगर बीजेपी पार्टी में काम करेगा तो तुझे भी तेरे परिवार सहित हरियाणा के नासिर और जुनेद की तरह जिंदा जला दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Sanchore ACB Raid: सांचौर नगर परिषद आयुक्त के घर मिला खजाना! ACB को मिली लग्जरी कारें, ब्रांडेड महंगी घड़ियां

यह भी पढ़ें : पानी की बहस पर BJP विधायक ने अपने ही मंत्री को घेरा, संदीप शर्मा बोले - कोटा में चंबल किनारे कॉलोनियों में मचा है

Tags :
kota crime newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsकोटा न्यूूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article