• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ASP's car stolen Chittorgarh : एएसपी के घर से कार चुरा ले गए बदमाश, 48 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग

ASP's car stolen Chittorgarh : चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसका ताजा उदाहरण शनिवार को देखने को मिला। जब बदमाश एएसपी के घर में घुसकर उनकी कार चुरा ले गए। हैरानी की बात यह है कि एएसपी...
featured-img

ASP's car stolen Chittorgarh : चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसका ताजा उदाहरण शनिवार को देखने को मिला। जब बदमाश एएसपी के घर में घुसकर उनकी कार चुरा ले गए। हैरानी की बात यह है कि एएसपी की कार को पुलिस की कई टीमें तलाश कर रही हैं। मगर 48 घंटे बाद भी पुलिस कार और चोर का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

एएसपी के घर में घुसे बेखौफ बदमाश

चित्तौडग़ढ़ जिले में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वाहन चोर कभी दोपहिया तो कभी चौपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस के अफसरों के घर भी चोरी करने से नहीं हिचक रहे। चोर चित्तौड़गढ़ शहर में दिनदहाड़े एएसपी के घर में घुसे और घर के बाहर खड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की कार चुराकर ले गए।

एएसपी के घर से दिनदहाड़े चुराई कार

महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने अपनी कार सिंचाई नगर स्थित आवास के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद दोपहर में ही अज्ञात बदमाश एएसपी की बलेनो कार को चोरी कर ले गए। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता समझते हुए साइबर सेल की टीम को भी बुलाया गया।

48 घंटे बाद भी नहीं लगा चोरों का सुराग

साइबर सेल ने घटनास्थल के आसपास और प्रमुख मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें एक व्यक्ति कार ले जाते दिखाई भी दिया। अब साइबर टीम तकनीकी मदद से चोर और एएसपी की कार को तलाशने की कोशिशों में जुटी है। मगर घटना के दूसरे दिन भी कार का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

बड़े वाहन चोर गिरोह के सक्रिय होने की आशंका

एएसपी की कार चोरी के बाद जिले में बड़े वाहन चोर गिरोह के सक्रिय होने की आशंका भी जताई जा रही है। क्योंकि पुराने वाहनों को तो साधारण चाबी लगाकर या वायरिंग काट कर ले जाया जा सकता है। मगर आधुनिक तकनीक वाली सेंसर युक्त बलेनो कार को दिनदहाड़े चुराना आसान नहीं। यही कारण है कि जिले में शातिर चोर गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : Wife Kills Husband Bundi : घर में सो रहा था पति, पत्नी ने कुल्हाडी से काट डाला, बेटा खामोश रहा तो बच गया !

यह भी पढ़ें : Camel Stuck In Car Hanumangarh : कार में घुसा रेगिस्तान का जहाज, बाल- बाल बची ऊंट और कार सवार की जान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो