Churu Crime News: बेटे ने ही घर में सो रहे पिता की कुल्हाडी से वार कर क्यों ले ली जान ? वजह जान रह जाएंगे हैरान
Churu Crime News: चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में बेटे ने ही अवैध संबंधों की खातिर पिता का कत्ल कर दिया। इतना ही नहीं बेटे ने पिता की हत्या के बाद पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की। मगर जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती पूछताछ की तो उसने जो सच्चाई उगली। उसे सुनकर परिजन ही नहीं बल्कि पुलिस भी हैरान रह गई। DSP अनिल कुमार माहेश्वरी और थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया।
चूरू के जीवनदेसर गांव की घटना
हत्या का यह मामला चूरू की सरदारशहर तहसील के जीवनदेसर गांव का है। यहां 11 जुलाई को 64 साल के रघुवीर सिंह की अपने घर में ही हत्या कर दी गई। सुबह मृतक के बड़े बेटे की बहू जयप्रदा उठी और उसने ससुर की लाश देखी। बहू ने देवर भानुप्रताप को हत्या की जानकारी दी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
बेटे से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
हत्या की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची। FSL टीम, डॉग स्क्वायड, साइबर सेल के साथ भानीपुरा और सरदारशहर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के बेटे भानुप्रताप पर शक हुआ। इसके बाद भानु से पूछताछ की गई तो उसने हैरान करने वाला खुलासा किया।
बेटे ने ही की थी पिता की निर्मम हत्या
आरोपी भानुप्रताप ने बताया कि उसके गांव की ही महिला के साथ अवैध संबंध थे। इस बारे में पिता रघुवीर सिंह को पता चल गया था। पिता बेटे के खिलाफ कुछ करते उससे पहले ही बेटे भानुप्रताप ने रात को घर में सो रहे पिता की कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी बेटा किया गिरफ्तार
आरोपी ने रात को ही सबूत मिटाने के लिए खून से सने कपड़े धो दिए और कुल्हाडी को भी मिट्टी से साफ कर रख दिया। सुबह बाकी लोगों के उठने से पहले वही कपड़े पहन लिए। जिससे किसी को शक ना हो। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही पिता की हत्या का मुकदमा भी दर्ज कराया। मगर जांच में पुलिस ने सच्चाई का खुलासा कर दिया। अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : ऐसे कैसे चलेगा माननीय? राजस्थान विधानसभा में गूंजी सड़कछाप भाषा, 3 बार फिसली शांति धारीवाल की जुबान!
यह भी पढ़ें : Bundi News: कोटा एयरपोर्ट के लिए जमीन हमने दी, बूंदी का नाम नहीं लिखा तो आंदोलन होगा,
.