• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Banswara: शिक्षक भर्ती में डमी कैंडिडेट बिठाकर बन गए 'गुरुजी', दो शिक्षकों के खिलाफ FIR

Teacher Recruitment Fraud Banswara: बांसवाड़ा। राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के केस लगातार सामने आ रहे हैं। अब बांसवाड़ा पुलिस  की जांच में शिक्षक भर्ती 2018 और 22 में ऐसे ही फर्जीवाड़े (Teacher Recruitment Fraud Banswara) का खुलासा हुआ...
featured-img

Teacher Recruitment Fraud Banswara: बांसवाड़ा। राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के केस लगातार सामने आ रहे हैं। अब बांसवाड़ा पुलिस  की जांच में शिक्षक भर्ती 2018 और 22 में ऐसे ही फर्जीवाड़े (Teacher Recruitment Fraud Banswara) का खुलासा हुआ है। इस मामले में कुशलगढ़ थाना पुलिस ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में डमी कैंडिडेट बिठाकर पास होने और सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें दो शिक्षकों की तलाश की जा रही है।

2 शिक्षकों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

पुलिस के अनुसार सरकारी भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बिठाने का मामला ढाई महीने पहले सामने आया था। तब से इसकी जांच में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब दो शिक्षकों के डमी कैंडिडेट के जरिए परीक्षा पास करने और सरकारी नौकरी हासिल करने का मामला आया है। जिसे लेकर कुशलगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें बगायचा निवासी पिकेश खड़िया और झलकिया निवासी सूरजमल गरासिया शामिल हैं।

2 साल से सरकारी नौकरी कर रहा फर्जी शिक्षक

पुलिस के मुताबिक शिक्षक पिकेश सरकारी भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बिठाने वाली गैंग के एजेंट सकन खडिया का बेटा है। सकन ग्राम विकास अधिकारी था। उसे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आदेश पर पहले निलंबित भी किया जा चुका। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में चल रहा है। जबकि पिकेश अभी राजकीय प्राथमिक विद्यालय तलाईपाड़ा मस्का महुड़ी में लेवल- 1 शिक्षक है। पिकेश ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में डमी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा पास की और फिर सरकारी नौकरी हासिल की।

मूल दस्तावेजों की जांच में हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

पुलिस ने पिकेश के अलावा सूरजमल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। सूरज ने शिक्षक भर्ती 2018 में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी नौकरी हासिल की थी। फिलहाल वह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रोहनिया मन्ना में अध्यापक है। पुलिस के मुताबिक पिकेश और सूरज के मूल दस्तावेजों की जांच की गई थी। इस दौरान सामने आया कि दस्तावेजों में फोटो और साइन अलग- अलग थे। जिसके बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें :Bharatpur: पूर्व विधायक जोगिंदर अवाना पर 22 लाख की धोखाधड़ी का आरोप ! लखनपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

यह भी पढ़ें :Bhilwara: भीलवाड़ा से कई राज्यों में साइबर ठगी ! घर बैठे ATM पर रखते नजर, कल लोकेशन भीलवाड़ा आज दुबई

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो