Banswara: शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर बना सरकारी शिक्षक...अब कुशलगढ़ पुलिस ने किया नामजद
Teacher Recruitment Dummy Candidate Case: मृदुल पुरोहित.बांसवाड़ा। राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती से लेकर शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में इतना फर्जीवाड़ा हुआ है कि अब इनकी जांच में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब बांसवाड़ा में एक और सरकारी शिक्षक के फर्जी होने का खुलासा हुआ है। आरोप है कि यह शिक्षक अपनी जगह डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलवाकर सरकारी नौकरी के लिए सलेक्ट हुआ। (Teacher Recruitment Dummy Candidate Case) अब इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 में फर्जीवाड़े का खुलासा
बांसवाड़ा जिले में अध्यापक पात्रता परीक्षा, तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती, छात्रावास अधीक्षक भर्ती के बाद अब वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जिसमें कुशलगढ़ पुलिस थाने में वरिष्ठ अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी शफब अंजुम ने शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
फर्जी वरिष्ठ अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी शफब अंजुम ने पुलिस को जो शिकायत दी है। उसमें बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोराज में वरिष्ठ अध्यापक बलबंत सिंह निवासी खेडपुर ने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जीवाड़ा किया है। DEO की शिकायत के मुताबिक 2018 में हुई वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में बलवंत सिंह की जगह डमी कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी और इस तरह बलवंत सिंह ने फर्जीवाड़ा कर सरकारी नौकरी हासिल की है।
दस्तावेजों की जांच के बाद सामने आया फर्जीवाड़ा
कुशलगढ़ थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी की परीक्षा की मूल पत्रावलियों की जांच की गई। इसमें पात्रता प्रमाण पत्र संख्या,रोल नंबर, पंजीयन संख्या, आवेदन संख्या, फोटो और हस्ताक्षर अलग-अलग मिले। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:कोर्ट में CM की विदेश यात्रा की अर्जी... क्या बुधवार को टूटेगा सस्पेंस, मिलेगी इस बार मंजूरी?
यह भी पढ़ें:2 लाख की ठगी के मामले में कांग्रेस नेता का पुलिस पर तंज, ‘क्या आम जनता का कोई मोल नहीं?’
.