राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaisalmer: कौन रच रहा होटल-एयरपोर्ट को दहलाने की साजिश ? जैसलमेर में मिली संदिग्ध डायरी से उठे सवाल

Suspicious Diary In Jaisalmer: जैसलमेर। राजस्थान में सोनार दुर्ग, शानदार हवेलियों और रेगिस्तानी धोरों के लिए प्रसिद्ध जैसलमेर में एक संदिग्ध डायरी से दहशत फैल गई। जैसलमेर में यह संदिग्ध डायरी (Suspicious Diary In Jaisalmer) एक बाइक सवार के बैग...
12:28 PM Sep 27, 2024 IST | Rajasthan First

Suspicious Diary In Jaisalmer: जैसलमेर। राजस्थान में सोनार दुर्ग, शानदार हवेलियों और रेगिस्तानी धोरों के लिए प्रसिद्ध जैसलमेर में एक संदिग्ध डायरी से दहशत फैल गई। जैसलमेर में यह संदिग्ध डायरी (Suspicious Diary In Jaisalmer) एक बाइक सवार के बैग से गिरी थी। जिसमें होटल- एयरपोर्ट को उड़ाने जैसी बातें लिखी थीं। डायरी पढ़ते ही लोगों के होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को बताया गया। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध डायरी और इसके साथ मिला सामान बरामद किया है और मामले की जांच की जा रही है।

सोनार दुर्ग में कैसे पहुंचा बैग और संदिग्ध डायरी ?

जैसलमेर के विश्व विख्यात सोनार दुर्ग के दशहरा चौक में संदिग्ध डायरी मिलने का मामला आया है। जिसके बाद लोग दहशत में आ गए। शहर कोतवाल सवाई सिंह के मुताबिक बीती रात सोनार दुर्ग में एक बैग मिलने की सूचना मिली थी।  सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों ने बताया कि कोई बाइक सवार रात करीब 11 बजे सोनार दुर्ग स्थित दशहरा चौक से निकला, तब यह बैग उसकी बाइक से गिर गया।

बैग में मिली डायरी पढ़ते ही क्यों सहमे लोग ?

पुलिस के मुताबिक लोगों का कहना है कि बैग गिरने के बाद लोगों ने बाइक सवार को आवाज भी लगाई, मगर वो आगे निकल गया। इसके बाद लोगों ने बैग खोलकर देखा तो उसमें एक डायरी मिली। इसके अलावा विजिटिंग कार्ड, इलाज की पर्ची, राशन कार्ड की कॉपी भी मिली। जिस पर इलियास खान नाम लिखा था। इस बीच लोगों ने बैग वाले की तलाश को लेकर जब डायरी को खोला तो सब लोग हैरान रह गए। लोगों के मुताबिक डायरी में होटल और एयरपोर्ट उड़ाने जैसे बातें लिखीं थीं। पाकिस्तान का सिक्का भी था।

कौन रच रहा होटल-एयरपोर्ट उड़ाने की साजिश ? जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक इस मामले में लोगों की सूचना पर बैग में मिली डायरी और अन्य सामान पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब पुलिस बैग के मालिक के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं हर एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है। इधर, डायरी में लिखी बातों से अब जैसलमेर के लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं कोई होटल और एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश तो नहीं रच रहा है? हालांकि इस बात का खुलासा अब पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।

यह भी पढ़ें :Salumber: खौफनाक खुलासा...देवर से ब्याह रचाना चाहती थी भाभी...जीजा को सुपारी दे मरवा दिया पति ! 

यह भी पढ़ें :Bikaner: रामस्वरुप कस्वां की शहादत को आत्महत्या बताने से आक्रोश, परिजन बोले- शहीद का दर्जा दें तब लेंगे पार्थिव देह

Tags :
JaisalmerRajasthan Newssonar durgSuspicious Diary In Jaisalmerजैसलमेर के सोनार दुर्ग में मिली संदिग्ध डायरीजैसलमेर न्यूज़राजस्थान न्यूज़सोनार दुर्ग जैसलमेर
Next Article