राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: टोंक में युवक की संदिग्ध मौत पर हंगामा, कलेक्ट्रेट का घेराव ! परिजनों को हत्या का शक, पोस्टमार्टम से इनकार

Suspicious Death Tonk: टोंक। जिले में युवक की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। टोंक में युवक की संदिग्ध मौत (Suspicious Death Tonk) से गुस्साए लोगों ने देर रात तक सआदत अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। परिजन बजरी...
11:08 AM Sep 17, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Suspicious Death Tonk: टोंक। जिले में युवक की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। टोंक में युवक की संदिग्ध मौत (Suspicious Death Tonk) से गुस्साए लोगों ने देर रात तक सआदत अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। परिजन बजरी माफिया पर युवक की हत्या करने का शक जता रहे हैं। इसके साथ ही संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

बाइपास पर घायल मिले युवक की हुई मौत

युवक की संदिग्ध मौत का मामला टोंक के बरौनी थाना क्षेत्र के सोहेला गांव का है। जहां नेशनल हाई-वे 52 को जाने वाले बाइपास पर बीती रात करीब साढ़े 9 बजे गांव के छोटूलाल गुर्जर गंभीर हालत में पड़े हुए मिले। परिजन और ग्रामीणों ने घायल छोटूलाल को सआदत अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने छोटूलाल को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने हत्या का शक जताते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया। आज मंगलवार सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया।

परिजनों ने जताया युवक की हत्या का शक

मृतक के भाई का कहना है कि उसने गांव के ही बजरी का काम करने वाले एक व्यक्ति को सरिया ले जाते हुए उस तरफ़फ जाते देखा। जिस तरफ छोटूलाल गया था। कुछ देर बाद उधर से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ग्रामीण ने सूचना दी कि छोटू लाल सड़क पर घायल पड़ा है। वहां जाकर देखा तो उसके सर से खून बह रहा था। पास ही उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी। परिजनों ने बरौनी थाना क्षेत्र के एक बजरी माफिया पर हत्या करने का शक जताया है।

मौत सड़क हादसे में हुई या हत्या ? जांच जारी

पुलिस प्रारंभिक तौर पर युवक की मौत सड़क हादसे में होना मान रही है। जबकि परिजन युवक की हत्या का शक जता रहे हैं। परिजन इस मामले में संबंधित थाना इंचार्च पर कार्रवाई के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं। जिसके चलते युवक के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है। टोंक DSP राजेश विद्यार्थी, पीपलू DSP देशराज कुलदीप सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों को समझाने की कोशिश भी की, मगर गतिरोध खत्म नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें :Kota: कोटा में बारावफात जुलूस में तिरंगे का अपमान ! मंत्री दिलावर बोले- यह देश के खिलाफ साजिश का संकेत

यह भी पढ़ें :फॉल सीलिंग के खतरे को रेजिडेंट्स ने हेलमेट पहनकर कैसे मात दी? SMS अस्पताल की कहानी!

Tags :
Rajasthan NewsSuspicious Death TonkTonk newsटोंक न्यूजटोंक में युवक की संदिग्ध मौत पर हंगामाराजस्थान न्यूज़
Next Article