राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

क्या जहरीले ड्रग्स से हुई मौत ? टोंक में युवक की संदिग्ध मौत पर उठे सवाल, दूनी थाने पर प्रदर्शन

Tonk Crime News: टोंक। जिले में नशे के आदी एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि ड्रग्स तस्करों ने उनके बेटे को ड्रग्स में जहर मिलाकर दे...
06:29 PM Aug 20, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Tonk Crime News: टोंक। जिले में नशे के आदी एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि ड्रग्स तस्करों ने उनके बेटे को ड्रग्स में जहर मिलाकर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों की ओर से दूनी पुलिस थाने पर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई।

युवक को जहरीला ड्रग्स देने का आरोप

मृतक 27 साल का लोकेश जाट है, जो टोंक जिले के दूनी थाना इलाके के निवारियां गांव का रहने वाला था। परिजनों के मुताबिक हम सभी लोग खेत पर गए थे। तभी शाम को 5-7 आरोपी उनके घर पहुंचे और लोकेश को ड्रग्स में जहर मिलाकर दे दिया। परिजन घर पहुंचे, तब तक आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

लोकेश ने अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

परिजनों का कहना है कि घर के अंदर जाकर देखा तो लोकेश बेहोश मिला। इसके बाद उसे देवली अस्पताल लेकर गए। मगर गंभीर हालत की वजह से उसे टोंक अस्पताल रैफर कर दिया गया और टोंक से जयपुर रैफर कर दिया। इसी बीच देर रात लोकेश ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने दूनी थाने के बाहर किया प्रदर्शन

युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने दूनी पुलिस थाने के बाहर धरना दिया। परिजन पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि करीब डेढ़ महीने पहले भी आरोपियों ने लोकेश के साथ मारपीट की थी।

पहले भी की मारपीट, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई- परिजन

परिजनों का कहना है कि मारपीट की इस घटना की पुलिस को शिकायत दी थी, मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अगर पुलिस उसी समय कार्रवाई करती तो आरोपी ऐसी वारदात नहीं कर पाते।(Tonk Crime News)

नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसे पुलिस

परिजनों का कहना है कि कुछ लोग क्षेत्र में मादक पदार्थों की सप्लाई कर युवाओं को नशे का आदी बना रहे हैं। आरोपी पैसे नहीं होने पर उधार में भी ड्रग्स दे देते हैं और फिर रुपए नहीं लौटाने पर मारपीट करते हैं। पुलिस को नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना चाहिए।

यह भी पढ़ें : CM को दिया आइडिया, डॉ. किरोड़ी को लेकर कैसे करें फैसला ? वन नेशन-वन इलेक्शन है जुमला- डोटासरा

यह भी पढ़ें : आरक्षण पर राहुल-खड्गे भ्रम फैला रहे, SC-ST वर्ग बहकावे में ना आएं- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल

Tags :
Rajasthan Latest NewsRajasthan NewsTonk Crime Newsटोंक न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article