Hanumangarh : अवैध नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, शरीर पर चोट के निशान, परिजन बोले- नशे की जगह दुनिया छुड़वा दी
Hanumangarh Crime News : हनुमानगढ़। जिले की भादरा तहसील के भिरानी गांव में नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। खास बात ये है कि क महीने पहले ही इस नशा मुक्ति केंद्र को बंद करने के आदेश दिए जा चुके थे, मगर इसके बावजूद अवैध तरीके से नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा था।
नशा छुड़वाने लाए थे, दुनिया ही छोड़ गया
भिरानी के नशा मुक्ति केंद्र में जिस युवक की मौत हुई है, वो हरियाणा के हिसार का रहने वाला था। नशे की लत छुड़वाने के लिए कुछ दिन पहले ही उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया। परिजनों का कहना है कि एक दिन मरीज को कपड़े देने के लिए नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे थे। तब स्टाफ मरीज को पीट रहा था। आपत्ति जताई तो स्टाफ ने आगे से ऐसा ना करने की बात कही। जिसका भरोसा कर युवक को केंद्र में छोड़ दिया था। नशा छुड़वाने यहां लाए थे दुनिया ही छोड़ गया।
शव को कपड़े में लपेटकर बाहर डाला
पुलिस के मुताबिक नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने ही युवक की मौत की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजन नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे, मगर वहां युवक नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने छानबीन की, तो केंद्र की दीवार के पास युवक का कपड़ों में लिपटा शव मिला।
पिटाई से मौत की आशंका, संचालक फरार
परिजनों ने मृतक के शरीर पर चोट के निशान बताते हुए पिटाई से मौत की आशंका जताई है। इधर, इस घटना के बाद से नशा मुक्ति केंद्र का संचालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, केंद्र संचालक की तलाश की जा रही है।(Hanumangarh Crime News)
अवैध नशा मुक्ति में टॉर्चर के आरोप
नशा मुक्ति केंद्र में कुछ और भी मरीज भर्ती हैं। इन मरीजों ने बताया कि केंद्र स्टाफ उनके साथ मारपीट करता है। नशा मुक्ति केंद्र के अंदर ही एक कमरे को टॉर्चर रुम बना रखा है, जहां मरीज को लेकर जाकर टॉर्चर किया जाता है। वहीं प्रशासन के मुताबिक कुछ दिन पहले इस नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। नोटिस देकर केंद्र को बंद करने को कहा गया था। इसके बावजूद यहां नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें : Bundi : लोग डाकघर में पैसा जमा कराते कर्मचारी ऑप्शन ट्रेडिंग में लगा देता, नैनवां में 1.67 करोड़ का गबन
यह भी पढ़ें : Bhilwara : भीलवाड़ा में घर में घुसे हथियारबंद बदमाश, परिवार को बंधक बनाकर लूट ले गए नकदी और जेवरात