अंधविश्वास ने ली बुजुर्ग की जान...झाड़फूंक से बीमारी ठीक करने वाले ने डंडों से बेरहमी से पीटा...हाथ-पैर से बाहर निकल आया मांस
Kota News: कोटा। जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में इलाज के नाम पर 52 वर्षीय बीमार व्यक्ति की तांत्रिक द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। तांत्रिक ने बीमार व्यक्ति के हाथ पांव बांधकर बेरहमी के साथ मारपीट की। इसके बाद बीमार व्यक्ति ने अस्तपाल में दम तोड़ दिया। बेटे ने अपने पिता की मौत का जिम्मेदार तांत्रिक को बताया है। पीड़ित परिवार ने तांत्रिक पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण एसपी को परिवाद दिया है। एसपी ने केस की जांच डीएसपी को सौंपी है।
बेटे ने बताया पूरा घटनाक्रम
मामले में बेटे हरिशंकर ने बताया कि उनके पिता मजदूरी करते है। जब तबियत खराब होने लगी तो बहकी-बहकी बात करने लगे। किसी ने सुल्तानपुर में तांत्रिक रामजी गुर्जर के पास ले जाने की हमें सलाह दी। बाद में सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के झोटोली रोड तलाई पाड़ा में तांत्रिक ने साढ़े ग्यारह हजार रूपए मांगे और बीमारी को ठीक करने की बात कही। इसके बाद 21 जुलाई को पिता को तांत्रिक के पास छोड़कर कोटा आ गए। उस रात पिता के साथ तांत्रिक ने हाथ बांधकर शराब के नशे में डंडो से मारपीट की थी।
https://twitter.com/Rajasthanfirst_/status/1819620543840063561
शरीर पर थे मारपीट के निशान
मामले में बेटे ने कहा कि मामा ने फोन करके पिटाई की बात बताई और सुल्तानपुर आने को कहा। हम जब सुल्तानपुर पहुंचे तो पिता सो रहे थे। सुबह पता चला कि पिता के शरीर पर मारपीट के निशान है। जब इस बारे में तांत्रिक से पूछा तो उन्होंने जल्द ही आराम आने की बात कही। दूसरे दिन पैसों का इंतजाम करने कोटा आ गया। उस रात को भी तांत्रिक ने पिता के साथ मारपीट की। जब तीसरे दिन पैसों का इंतजाम करके वापस सुल्तानपुर गया तो वहां मेरे सामने ही पिता को रोड पर भगा-भगाकर डंडों से मारा। डंडों की मार से पिता चिल्ला रहे थे। इसके बाद मैंने तांत्रिक को इलाज करने से मना कर दिया और डॉक्टर से इलाज करवाने की कह दी।
तांत्रिक ने बेटे के साथ भी की मारपीट
मामले में बेटे ने बताया कि जब वह अपने पिता को लेकर आ रहा था तांत्रिक ने मेरे पर भी डंडों से वार दिया। मैं भागकर सुल्तानपुर थाना पहुंचा और पुलिस को अपने साथ लेकर आया। पिता की हालत देखकर भी पुलिसकर्मी अचंभित रह गए। पुलिस ने पिता को अस्पताल ले जाने की बात कही। रात ज्यादा होने पर मम्मी ने सुबह अस्पताल ले जाने को कहा। तांत्रिक द्वारा पुलिसकर्मियों को कुछ बताने पर पुलिसकर्मियों ने हमसे ही उल्टा गाली गलौज करना शुरू कर दिया। मैं डरकर कोटा आ गया और मम्मी पापा सुल्तानपुर ही रह गए। 25 जुलाई को पिता की हालत देखकर तांत्रिक ने मम्मी से एक कागज पर साइन करवा लिए। बाद में तांत्रिक ने एक गाड़ी से मम्मी पापा को कोटा भेज दिया। रात को पिता को खाना खिलाकर सुला दिया।
https://twitter.com/Rajasthanfirst_/status/1819620543840063561
पिता के शरीर पर थे नीले निशान
बेटे ने बताया कि 26 जुलाई की सुबह देखा कि पिता के शरीर पर कई जगह नीले निशान पड़े हुए है। नाखून और ऊंगलियां फटी हुई है और हाथ पैर से मांस निकल रहा है। गंभीर हालत में पिता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए जहां उनकी 15 मिनट के बाद ही मौत हो गई।
नहीं कराया पोस्टमार्टम
बेटे ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि अभी तक पिता की मौत के कारण समझ नहीं आ रहे है। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। तीये की बैठक के बाद ग्रामीण एसपी को परिवाद दिया है और तांत्रिक पर कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में ग्रामीण एसपी ने कहा कि पीड़ित परिवार ने परिवाद दिया है। इसकी जांच डीएसपी को करने को दी है। फैक्चुअल रिपोर्ट मंगवाई है हकीकत में क्या हुआ।
मारपीट का वीडियो आया सामने
बता दें कि झाड़फूंक से बीमारी ठीक कराने के बहाने तांत्रिक द्वारा बीमार आदमी की पिटाई करने का वीडियो भी सामने आया है।
Tonk News: शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नाबालिग से छेड़छाड़ करने का लगा था आरोप