• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Gogamedi murder case : गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, रोहित गोदारा सहित इन गैंगस्टर्स का नाम आया सामने

Sukhdev Singh Gogamedi murder case जयपुर : जयपुर के श्याम नगर कॉलोनी में पिछले साल 05 दिसंबर को हुए करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में NIA ने गैंगस्टर गोल्डी बरार समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की...
featured-img

Sukhdev Singh Gogamedi murder case जयपुर : जयपुर के श्याम नगर कॉलोनी में पिछले साल 05 दिसंबर को हुए करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में NIA ने गैंगस्टर गोल्डी बरार समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। NIA की जांच में गोगामेड़ी हत्याकांड का मास्टर माइंड रावतराम स्वामी उर्फ रोहित गोदारा को बताया गया है। वहीं, वीरेन्द्र चारण, सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार सहित अन्य लोगों पर भी हत्या की साजिश रचने का आरोप है।

NIA ने 8 लोगों को किया था गिरफ्तार
इस हमले में दो अन्य लोग नवीन शेखावत और अजीत सिंह भी मारे गए थे, जबकि गोगामेड़ी का गनमैन नरेंद्र सिंह घायल हो गया था। पहले इस मामले की जांच राजस्थान पुलिस कर रही थी, लेकिन बाद में यह केस NIA को सौंप दिया गया। उस समय त्वरित कार्रवाई करते हुए NIA ने हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था।

रोहित गोदारा था गोगामेड़ी हत्याकांड का मास्टर माइंड
NIA की जांच में पता चला कि रोहित गोदारा गोगामेड़ी हत्याकांड (Sukhdev Singh Gogamedi murder case) का मास्टर माइंड था. उसने वीरेंद्र चारण और गोल्डी बरार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. हत्या के बाद रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जिम्मेदारी भी ली थी। इसके बाद अपने डर का इस्तेमाल दूसरे लोगों को धमकाने और पैसे ऐंठने के लिए भी किया था।

नितिन को महेंद्र कुमार ने दी थी पनाह
NIA के मुताबिक गोगामेड़ी पर हमला करने के लिए रोहित और नितिन नाम के दो हमलावरों को पिस्तौल और गोलियां दी गई थीं। गोगामेड़ी के घर से भागते वक्त दोनों ने एक कार और एक स्कूटी सवार पर भी हमला किया था। दोनों हमलावरों ने भागने के लिए टू-व्हीलर का इस्तेमाल किया था। आरोपी महेंद्र कुमार और उसकी पत्नी पूजा सैनी ने नितिन फौजी को पनाह दी थी। नितिन से हत्या कराने के लिए भवानी सिंह की मदद ली गई। भवानी को अशोक कुमार ने हथियार और रहने की जगह दी थी।

यह भी पढ़ें : Barmer jaisalmer Result Analysis: 2 हैंडपंप ने बिगाड़ा PM मोदी के इस मंत्री का खेल!, इस बार 3 लाख का आंकड़ा भी नहीं छू पाए

यह भी पढ़ें : Tikaram Julie car accident : कांग्रेस नेता टीकाराम जूली की कार का एक्सीडेंट, हादसे में हाथ हुआ फ्रेक्चर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो