राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Udaipur: 'मेरे पापा कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं, ऐसे 4 कॉलेज बना सकते'...महिला प्रोफेसर को छात्र की धमकी, वीडियो वायरल

Student Threat Professor Udaipur: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर में महिला प्रोफेसर को धमकाने (Student Threat Professor Udaipur) का मामला सामने आया है। यह घटना उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के FMS कॉलेज की बताई जा रही है। जहां क्लास...
10:38 AM Sep 27, 2024 IST | Rajasthan First

Student Threat Professor Udaipur: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर में महिला प्रोफेसर को धमकाने (Student Threat Professor Udaipur) का मामला सामने आया है। यह घटना उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के FMS कॉलेज की बताई जा रही है। जहां क्लास में देरी से आने पर जब महिला प्रोफेसर ने स्टूडेंट को टोका, तो गलती मानने की बजाय स्टूडेंट प्रोफेसर को धमकाने लगा। यह पूरा घटनाक्रम एक कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद अब धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है।

क्लास में देर से आने पर टोका तो छात्र ने धमकाया

उदयपुर की मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के FMS कॉलेज में आम दिनों की तरह क्लास चल रही थी। महिला प्रोफेसर बच्चों को पढ़ा रही थीं। इस बीच एक छात्र मोहम्मद कैफ 40 मिनट की देरी से क्लास में पहुंचा। देरी से क्लास अटेंड करने पर महिला प्रोफेसर ने कैफ से पूछा कि वो इतना लेट कैसे हो गया? मगर छात्र गलती मानने या वजह बताने की जगह महिला प्रोफेसर को धमकाने लगा। छात्र का यह बर्ताव देखकर प्रोफेसर भी हैरान रह गईं।

महिला प्रोफेसर को धमकाने का वीडियो वायरल

महिला प्रोफेसर को धमकी देते हुए स्टूडेंट ने कहा कि मेरे पापा कलेक्टर के साथ उठते बैठते हैं। अगर वो चाहें तो ऐसे चार कॉलेज ब ना सकते हैं। छात्र की टीचर को दी गई यह धमकी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसका वीडियो अब सामने आया है, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोग स्टूडेंट की हरकत की आलोचना कर रहे हैं।

आरोपी छात्र के कॉलेज से निष्कासन की मांग

महिला प्रोफेसर को धमकी देने के मामले में अब स्टूडेंट्स पर कार्रवाई की मांग भी की जाने लगी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने घटना की निंदा की है। ABVP से जुड़े छात्र नेताओं ने आरोपी छात्र के कॉलेज से निष्कासन की मांग की है। वहीं कॉलेज डायरेक्टर की ओर भी इस मामले में आरोपी स्टूडेंट के खिलाफ प्रतापनगर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :सियासी साजिश या दबाव की जीत? गहलोत ने शेखावत की क्लीन चिट पर उठाए गंभीर सवाल

यह भी पढ़ें :सालासर बालाजी में दान की एक नई परंपरा,भक्त ने स्टाम्प पेपर पर लिखा दान का संकल्प

Tags :
mohanlal sukhadia universityRajasthan NewsStudent Threat Professor UdaipurUdaipur Newsउदयपुर न्यूजमहिला प्रोफेसर को स्टूडेंट की धमकीमोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटीराजस्थान न्यूज़
Next Article