राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

अब बांसवाड़ा में सहपाठी को मारने चाकू ले आया साथी, शिक्षकों की सतर्कता ने दुर्घटना रोकी !

Banswara Crime News: बांसवाड़ा। जिले में उदयपुर जैसी चाकूबाजी की घटना शिक्षकों की सजगता से टल गई। यहां भी सरकारी स्कूल में सहपाठी को मारने के लिए एक लड़का चाकू ले आया। हालांकि, शिक्षकों को इसका समय रहते पता लग...
10:53 PM Aug 22, 2024 IST | Rajasthan First

Banswara Crime News: बांसवाड़ा। जिले में उदयपुर जैसी चाकूबाजी की घटना शिक्षकों की सजगता से टल गई। यहां भी सरकारी स्कूल में सहपाठी को मारने के लिए एक लड़का चाकू ले आया। हालांकि, शिक्षकों को इसका समय रहते पता लग गया। जिसके बाद तत्परता से लड़के को पकड़ लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।

शिक्षकों की सजगता से टला उदयपुर जैसा कांड

यह मामला बांसवाड़ा जिले के कूपड़ा के सरकारी स्कूल का है। जहां उदयपुर की तरह ही स्कूल के दो छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। पुलिस को स्कूल के प्रिंसिपल की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक कहासुनी के बाद स्कूल की छुट्टी हो गई। छुट्टी के बाद स्टूडेंट्स स्कूल के गेट से निकल रहे थे, तभी एक छात्र ने सहपाठी से मारपीट कर दी। मारपीट की बात स्कूल के शिक्षकों तक पहुंची।

सहपाठी को मारने चाकू लेकर आया लड़का !

शिक्षकों ने स्कूल के गेट पर मारपीट होती देख जानकारी ली। बच्चों से बात करने के बाद पता चला कि सहपाठी को मारने के लिए चाकू लेकर आया है। शिक्षकों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।(Banswara Crime News)

पुलिस ने चाकू बरामद किया, लड़का भी पकड़ा

सदर थाना पुलिस के मुताबिक इस मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य ने शिकायत दी है। इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है। उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है। फिलहाल ASI महेन्द्र कुमार की पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही  झगड़े के कारण और चाकू कहां से क्यों लाया गया? इस बात का खुलासा हो पाएगा। (Banswara Crime News)

यह भी पढ़ें : Jaipur Constable Suicide: पुलिस कांस्टेबल ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में इन अफसरों को ठहराया खुदकुशी का जिम्मेदार

यह भी पढ़ें : Jaipur Cyber Fraud: बीएसपी विधायक हुए साइबर फ्रॉड के शिकार, बिना OTP खाते से उड़े 90 हजार

Tags :
Banswara Crime NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsबांसवाड़ा न्यूज़राजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article