राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जोधपुर के सरकारी स्कूल में किसने की छात्र की पिटाई ? शिक्षा मंत्री ने जांच बिठाई

Jodhpur Crime News: जोधपुर। जिले के मोहनपुरा के राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू गवर्नमेंट स्कूल में छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। अब यह विवाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तक पहुंच गया है। जिसके बाद शिक्षा मंत्री...
08:04 PM Aug 08, 2024 IST | Punit Mathur

Jodhpur Crime News: जोधपुर। जिले के मोहनपुरा के राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू गवर्नमेंट स्कूल में छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। अब यह विवाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तक पहुंच गया है। जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने DEO को पूरे मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए हैं।

स्कूल कैम्पस में घुसकर छात्र से मारपीट

जोधपुर के राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में 11वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र से मारपीट का मामला आया है।  पीड़ित छात्र का आरोप है कि स्कूल के ही एक छात्र और उसके परिजनों ने स्कूल कैम्पस में उसके साथ मारपीट की। छात्र की मां ने स्कूल की प्राचार्य रेहाना बानो पर भी झगड़ा करने वाले छात्र का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित की मां ने शिक्षा मंत्री से की शिकायत

पीड़ित छात्र की मां ने इस मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी शिकायत की है। उन्होंने शिक्षा मंत्री को बताया कि छात्र और उसके परिजनों ने स्कूल कैम्पस में घुसकर मारपीट की घटना की। शिक्षा के केंद्र में ऐसी घटना बहुत गंभीर है। इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।(Jodhpur Crime News)

शिक्षा मंत्री ने जांच कराने के दिए निर्देश

पीड़ित पक्ष की शिकायत को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी गंभीरता से लिया है। शिक्षा मंत्री ने इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को बुलाया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने पीड़ित पक्ष को भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : झुंझुनूं के सैनिक स्कूल का शिक्षक करता था 'गंदी बात', अब भुगतेगा 20 साल कारावास

यह भी पढ़ें : राशनधारक 15 अगस्त तक करा लें यह काम ! वरना खाद्य सुरक्षा सूची से कट जाएगा नाम

Tags :
Jodhpur Crime NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsजोधपुर न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
Next Article