राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sriganganagar: विवाहिता का खौफनाक कदम! दो बेटियों को पानी में डुबोकर मारा, कमरे में आग लगा जहर पीया

श्रीगंगानगर के करणपुर में विवाहिता ने दो बेटियों को पानी में डुबोकर मारने के बाद खुद जहर पीकर कमरे में आग लगा ली।
12:09 PM Oct 25, 2024 IST | Rajasthan First

Sriganganagar News: श्रीगंगानगर। जिले के करणपुर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने पहले अपनी दो बेटियों को पानी में डुबोकर दर्दनाक मौत दी। (Sriganganagar News) इसके बाद खुद जहर पीकर कमरे में आग लगा ली।  ऐनवक्त पर एक ऑडियो मैसेज की वजह से महिला को बचा लिया गया, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों बेटियों को मारा, फिर खुद ने जहर पीया

यह दर्दनाक घटना श्रीगंगानगर के करणपुर की है। पुलिस के मुताबिक विवाहिता का पति काम के सिलसिले में विदेश गया हुआ है। इस बीच विवाहिता ने अपनी दोनों बेटियों को घर में बने पानी के टैंक (डिग्गी) में डाल दिया, जिससे दोनों बेटियों की मौत हो गई। इसके बाद विवाहिता अपने कमरे में आई और जहर पीने के बाद कमरे में आग लगा दी। इससे पहले विवाहिता ने पदमपुर में रहने वाले अपने भाई को मैसेज किया। जिसमें उसने लिखा कि वह दुनिया से जा रही है।

ऑडियो मैसेज से बच गई विवाहिता की जान

विवाहिता के भाई ने बहन का मैसेज देखा तो वह घबरा गया। उसने तुरंत विवाहिता के देवर को कॉल किया। उस वक्त देवर भी बाहर था। वहीं विवाहिता के सास-ससुर और अन्य परिजन भी खेत पर गए थे। विवाहिता के भाई जग्गू के कॉल पर देवर समनदीप दौड़कर घर पहुंचा। उसने कमरे से धुआं उठता देखा, मगर वह अंदर से बंद था। समनदीप ने मशक्कत कर दरवाजा तोड़ा।

पानी की डिग्गी में मिली दोनों बेटियों की लाश

विवाहिता के देवर ने कमरे में देखा तो बेड पर बिस्तर जल रहे थे और भाभी बेहोश पड़ी थी, उसने तुरंत विवाहिता को अस्पताल पहुंचाया। वहीं कमरे की आग बुझाने के लिए पानी का टैंक खोला तो दंग रह गया। पानी की डिग्गी में दोनों बेटियों की लाश पड़ी हुई थी। यह दर्दनाक मंजर देखकर समनदीप की चीख निकल पड़ी, शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए।

विवाहिता ने क्यों उठाया खौफनाक कदम ?

पुलिस के मुताबिक फिलहाल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए गए हैं। महिला ने ऐसा दर्दनाक कदम क्यों उठाया? इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। खुद परिजन भी विवाहिता के इस खौफनाक कदम से हैरान हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:Bikaner: 'बाबू मोशाय...जिंदगी बड़ी नहीं लंबी होनी चाहिए...' लड़के से लड़की बने इकतारा माहेश्वरी की कहानी जिसका ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

यह भी पढ़ें:Bhilwara: भीलवाड़ा में चाकूबाजी-पथराव के बाद बवाल ! आतिशबाजी को लेकर हुआ था झगड़ा

Tags :
Rajasthan NewsSriganganagar crime NewsSriganganagar newsराजस्थान न्यूज़श्रीगंगानर न्यूज
Next Article