राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Murder Of Father In Law Alwar : जिसने दिया कन्यादान, दामाद ने उसी की ले ली जान ! कारण जान रह जाएंगे हैरान

Murder Of Father In Law Alwar : अलवर। अलवर में दो साल पहले पिता ने जिसे बेटी का कन्यादान दिया था, उसी दामाद ने ससुर की जान ले ली। दामाद पर खून सवार था। वो अपनी पत्नी को जान से...
08:38 PM Jun 09, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Murder Of Father In Law Alwar : अलवर। अलवर में दो साल पहले पिता ने जिसे बेटी का कन्यादान दिया था, उसी दामाद ने ससुर की जान ले ली। दामाद पर खून सवार था। वो अपनी पत्नी को जान से मारना चाहता था। मगर ससुर ने बीच बचाव किया, तो उनके पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे ससुर गोविंदराम की मौत हो गई। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

गोविंदराम ने 2 साल पहले की थी बेटी की शादी

ससुर की दर्दनाक हत्या का यह मामला अलवर के खैरथल के वल्लभग्राम का है। 30 दिसम्बर 2022 को 58 साल के गोविंदराम ने अपनी बेटी नेहा का नोहर भादरा निवासी गुलाबचंद को कन्यादान किया था। शादी के कुछ समय बाद ही पति गुलाबचंद और पत्नी नेहा के बीच अनबन होने लगी। इसके बाद नेहा अपने पीहर वल्लभग्राम में माता- पिता के पास रहने लगी।

पत्नी को मारने चाकू लेकर ससुराल पहुंचा दामाद

नेहा और आरोपी गुलाबचंद के बीच तलाक की कानूनन प्रक्रिया चल रही थी। मगर गुलाबचंद तलाक नहीं देना चाहता था। वह अपनी पत्नी को वापस अपने साथ नोहर ले जाना चाहता था। मगर नेहा ससुराल आने को तैयार नहीं हुई, तो गुलाबचंद के सिर पर खून सवार हो गया। वो पत्नी को जान से मारने के लिए चाकू लेकर वल्लभग्राम स्थित उसके घर पहुंचा।

दामाद ने चाकू घोंपकर ली ससुर की जान

आरोपी गुलाबचंद घर में घुसते ही पत्नी पर चाकू से हमला करने लगा, इतने में ही गोविंदराम बीच में आ गए। इस पर आरोपी ने ससुर गोविंदराम के पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे गोविंदराम की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी चाकू को वहीं छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह और खैरथल थाना अधिकारी दिनेश कुमार मीणा मौके पर पहुंचे।

मृतक के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत

इस मामले में मृतक गोविंदराम के बेटे ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक का बेटा जयपुर में आयकर विभाग के प्रधान कार्यालय में आयुक्त के निजी सचिव पद पर कार्यरत है। जो अपने परिवार के साथ जयपुर में ही रहते हैं।

स्पेशल पुलिस टीम कर रही आरोपी की तलाश

खैरथल अस्पताल के पीएमओ डॉ. नितिन शर्मा और डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही गोविंदराम की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ASP's car stolen Chittorgarh : एएसपी के घर से कार चुरा ले गए बदमाश, 48 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग

यह भी पढ़ें : Chittorgarh Police Action : नाकाबंदी तोड़ भागे कार सवार, पुलिस ने पकड़ा तो मिला 38.50 लाख का मादक पदार्थ

Tags :
Alwar Crime NewsAlwar NewsLatest NewsMurder Of Father In Law AlwarNews UpdateRajasthan News
Next Article