राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sojat Police Expose Murder : जानलेवा प्यार, पत्नी को उत्तराखंड से राजस्थान घुमाने लाया, नींद आई तो मार डाला

Sojat Police Expose Murder : पाली। पाली के सोजत में हाई-वे पर मिली महिला की लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति विशाल और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है।...
07:12 PM Jun 22, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Sojat Police Expose Murder : पाली। पाली के सोजत में हाई-वे पर मिली महिला की लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति विशाल और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पति ने ही पत्नी की हत्या की थी। पुलिस पूछताछ में हत्या की वजह को लेकर भी हैरान करने वाला खुलासा हुआ है।

पत्नी को घुमाने लाया, नींद आई तो गोली मारी

एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि विशाल ने अपनी पत्नी वर्षा को राजस्थान घुमाने की बात कही। 13 जून को पति-पत्नी उत्तराखंड से राजस्थान के लिए रवाना हो गए। विशाल और उसकी पत्नी सोजत के मंडला गांव के पास पहुंचे, तब सुबह के चार बज रहे थे। पत्नी वर्षा गहरी नींद में थी, इसी दौरान विशाल ने उसे गोली मार दी। जबकि आरोपी के साथी ने वर्षा के गले पर वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई।

पत्नी का मर्डर कर गुमशुदगी लिखवाई

आरोपी विशाल और उसके साथी ने महिला के शव को दफनाने की कोशिश भी की। मगर डर की वजह से शव छोड़कर भाग गए। इसके बाद आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए उत्तरप्रदेश पहुंच गए। उन्होंने मथुरा के बरसाना थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई। मगर तब तक सोजत पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मथुरा पहुंच गई और आरोपी दबोच लिए। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

प्रेमिका को साथ रखने के लिए पत्नी का कत्ल

पुलिस पूछताछ में आरोपी विशाल ने बताया कि सोजत पुलिस के मुताबिक आरोपी विशाल का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला और उसका भाई मोहित विशाल पर साथ रखने का दवाब बना रहे थे। जबकि विशाल की पत्नी दूसरी महिला को घर में रखने को तैयार नहीं थी। इसीलिए विशाल ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने इस मामले में विशाल और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें :  Protest In Bundi Hospital : छत की सफाई करते समय हाईटेंशन लाइन से लगा करंट, युवक की मौत

यह भी पढ़ें : Banswara REET: बांसवाड़ा में सूचना सहायक भर्ती परीक्षा से भी जुड़े डमी अभ्यर्थियों के तार,

Tags :
Pali newsRajasthan Latest NewsRajasthan NewsSojat newsSojat Police Expose Murderराजस्थान न्यूज़
Next Article