शिक्षक भर्ती में डमी कैंडिडेट बिठाकर बने थे गुरुजी ! SOG ने सांचोर के लेक्चरर को किया गिरफ्तार
Rajasthan News Sanchore: सांचौर। शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े को लेकर रोजाना नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब सांचौर में प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। जिसमें SOG ने कार्रवाई करते हुए सांचौर के एक लेक्चरर को गिरफ्तार किया है।
प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जीवाड़ा!
सांचौर में प्राध्यापक इतिहास (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ है। बताया जा रहा है कि जिले के लाछीवाड निवासी सुखराम पुत्र भागीरथ राम विश्नोई ने प्राध्यापक इतिहास (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के लिए आवेदन किया था।
डमी कैंडिडेट बिठाकर पाई सरकारी नौकरी
आरोप है कि सुखराम ने परीक्षा के लिए आवेदन तो किया, मगर खुद परीक्षा नहीं दी। उसने परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड में लगी फोटो से छेड़छाड़ की और अपनी जगह डमी कैंडिडेट को परीक्षा में बिठाकर सरकारी नौकरी के लिए सलेक्ट हो गया।(Rajasthan News Sanchore)
SOG ने की आरोपी के दस्तावेजों की जांच
SOG को इस मामले में जानकारी मिली। इसके बाद SOG की ओर से आरोपी लेक्चरर के आवेदन से लेकर परीक्षा के प्रवेश पत्र तक की जांच की गई। SOG की जांच में सामने आया कि आरोपी ने फोटो में कांट छांट कर और डमी कैंडिडेट से परीक्षा पास करवाकर सरकारी नौकरी हासिल की है। इसके बाद आरोपी लेक्चरर की तलाश की गई।
आरोपी लेक्चरर को किया गया गिरफ्तार
अजमेर SOG की टीम ने अब लेक्चरर भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर गलत तरीके से सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। SOG की टीम फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई खुलासे हो सकते हैं।(Rajasthan News Sanchore)
यह भी पढ़ें :UAE से कर रहा था भारत में सोने का काला कारोबार ! NIA ने पकड़ा, जयपुर में पूछताछ, अब तक कैसे बचा मुनियाद ?
यह भी पढ़ें :जोधपुरिया मेले में बदइंतजामी पर भड़के कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, भाजपा सरकार पर कसा तंज
.