राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: भीलवाड़ा में अब फेसबुक पोस्ट पर विवाद ! बाहर से आए 3 लोगों को वापस भेजा, तब शांत हुआ तनाव

Social Media post Controversy Bhilwara: (प्रेम कुमार गढ़वाल) राजस्थान के भीलवाड़ा में गुरूवार की रात फिर तनाव के हालात बन गए। हालांकि ग्रामीणों और पुलिस ने सर्व सहमति से तनाव रोकने के लिए कदम उठाया। जिसके बाद अब इलाके में...
03:22 PM Sep 20, 2024 IST | Rajasthan First

Social Media post Controversy Bhilwara: (प्रेम कुमार गढ़वाल) राजस्थान के भीलवाड़ा में गुरूवार की रात फिर तनाव के हालात बन गए। हालांकि ग्रामीणों और पुलिस ने सर्व सहमति से तनाव रोकने के लिए कदम उठाया। जिसके बाद अब इलाके में हालात सामान्य हैं। मामला भीलवाड़ा के काछोला थाना इलाके का है, जहां सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट पर विवाद (Social Media post Controversy Bhilwara) हो गया था।

सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर हुआ विवाद, अब शांति

लोगों का कहना है कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक समाज के लिए विवादित टिप्पणी वाली पोस्ट डाली गई। इससे काछोला और आसपास के लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने ऐसी विवादित टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित लोग देर रात ही पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस बीच कुछ बाहरी लोगों के गांव में आकर माहौल खराब करने की जानकारी भी मिली। जिस पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। इसके बाद सर्व सहमति से बाहर से आए तीन मौलवी वापस भेज दिए गए, तब हंगामा शांत हुआ।

पुलिस ने IT एक्ट में दर्ज किया केस, संदिग्धों से पूछताछ

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने IT एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 3 संदिग्धों से पूछताछ भी की गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने सिर्फ तीन लोगों से ही पूछताछ की है, जबकि इस मामले में पांच लोग शामिल हैं। बाकी दो लोगों से भी पुलिस को पूछताछ करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:Jodhpur: जोधपुर में 15 दिन डिजिटल अरेस्ट रही लेडी डॉक्टर...87 लाख की ठगी का कैसे हुआ खुलासा ?

यह भी पढ़ें:Organic Farming: क्या इस किसान का आरिया है जैविक खाद का चमत्कार? जानें पूरी कहानी!

Tags :
Bhilwara newsRajasthan NewsSocial Media post Controversy Bhilwaraभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा में सोशल मीडिया पोस्ट पर विवादराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article