• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dungarpur Crime News: देवर ने की छेड़छाड़ तो भाभी हुई नाराज, कुल्हाडी से हत्या कर फरार

Dungarpur Crime News: डूंगरपुर। डूंगरपुर में भाभी से छेड़छाड़ करना देवर को भारी पड़ गया। उसे छेड़छाड़ की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। देवर के छेड़छाड़ करने सेे भाभी इतना गुस्सा हो गई कि उसने देवर के सिर पर...
featured-img

Dungarpur Crime News: डूंगरपुर। डूंगरपुर में भाभी से छेड़छाड़ करना देवर को भारी पड़ गया। उसे छेड़छाड़ की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। देवर के छेड़छाड़ करने सेे भाभी इतना गुस्सा हो गई कि उसने देवर के सिर पर कुल्हाडी से वार कर दिया। जिसके चलते देवर की मौत हो गई। इसके बाद भाभी घर से फरार हो गई।

दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

धम्बोला थानाधिकारी तेज सिंह के मुताबिक इस मामले में राजपुर गांव के चंदूलाल ने शिकायत दी है। जिसमें बताया गया है कि रविवार को वह मजदूरी करने डूंगरपुर गया था। शाम के समय बहु बसंती देवी पत्नी नरेश ने फोन कर बताया कि उसके जेठ मणिलाल और जेठानी लक्ष्मी पत्नी कन्हैयालाल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है। दोनों घर के आंगन में झगड़ रहे हैं। इसके बाद लक्ष्मी घर में चली गई।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

पुलिस के मुताबिक चंदूलाल का कहना है कि फोन आने के बाद उसने घर पर जाकर देखा तो जेठ मणिलाल घर में नीचे पड़ा था और उनके सिर में चोट लगी थी। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना पर धंबोला पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने चंदूलाल की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

वारदात के बाद आरोपी महिला फरार

हत्या की वारदात के बाद आरोपी महिला और उसका परिवार फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है। वहीं शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।(Dungarpur Crime News)

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा के पारोली में गौवंश जलाने के विरोध में बाजार बंद, आरोपी पर बुलडोजर एक्शन

यह भी पढ़ें : विधानसभा में बांसवाड़ा की स्वच्छ परियोजना पर हंगामा, मंत्री बोले- 9 करोड़ की गड़बड़, ACB करेगी जांच

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो