Sirohi : भीड़ का कैसा इंसाफ ? टैक्सी की टक्कर से लड़की की मौत, चालक के घर में अंतिम संस्कार, घर को लगाई आग
Sirohi Abu Road News : सिरोही। जिले के आबूरोड सदर थाना इलाके में अजीब मामला सामने आया है। यहां भीड़ ने ही कानून हाथ में लेकर इंसाफ कर दिया। लड़की की जिस टैक्सी की टक्कर से मौत हुई। भीड़ उस टैक्सी चालक के घर में घुस गई, वहीं पर शव का अंतिम संस्कार किया और फिर घर को आग लगा दी।
टैक्सी की टक्कर से हुई युवती की मौत
यह हैरान कर देने वाला मामला आबूरोड सदर थाना इलाके के फतेहपुर- गिरवर गांव का है। सदर थाना अधिकारी राजीव भादू के मुताबिक 23 जून को गिरवर चौकी के पास टैक्सी की टक्कर से एक लड़की घायल हो गई थी। जिसकी 18 जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गई।
टैक्सी चालक के घर में की गई अंत्येष्टि
पुलिस के मुताबिक लड़की की मौत के बाद गुरुवार शाम करीब 6 बजे ग्रामीणों की भीड़ युवती के शव को लेकर टैक्सी चालक के घर में घुस गई। भीड़ ने वहीं पर शव की अंत्येष्टि कर दी। भीड़ ने घर में तोड़फोड़ करने के बाद घर को आग के हवाले कर दिया।(Sirohi Abu Road News)
चालक ने घर से भागकर बचाई जान
टैक्सी चालक के घर में आगजनी और तोड़फोड़ के वक्त टैक्सी चालक का परिवार घर में नहीं था। जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है टैक्सी चालक को भीड़ के घर की तरफ आने का पहले ही पता लग गया था, जिसके चलते टैक्सी चालक परिवार सहित घर से भाग गया।
पुलिस मोर्चरी लाई अधजला शव
टैक्सी चालक के घर में तोड़फोड़-आगजनी की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। चौकी पुलिस ने थाने से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया। इसके बाद थानाधिकारी राजीव भादू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब लोगों को समझाकर आग बुझाई गई। वहीं युवती के अधजले शव को मोर्चरी लाया गया।
चढ़ोतरा कर शव जलाने की पहली घटना
आबूरोड सदर थाना इलाके में भीड़ के इंसाफ का यह पहला मामला है। बताया जा रहा है आदिवासी क्षेत्र में चढ़ोतरा करने की घटनाएं तो पहले भी हुई हैं। मगर घर में शव जलाने की यह पहली घटना है। मृतक युवती के परिजनों की ओर से मौताणे की मांग भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Chandipura Virus : चांदीपुरा वायरस को लेकर बांसवाड़ा में अलर्ट, हर घर पर मेडिकल टीम की नजर
यह भी पढ़ें : Bhil Pradesh Demand: राजस्थान में भील प्रदेश बनाने की उठी मांग, सरकार ने लिया यह फैसला