राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sirohi News :'सर! गुजरात जाना है' पुलिस ने रुकवाया ट्रक, तभी तलाशी में मिला कुछ ऐसा, मच गई खलबली

Sirohi News : सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने अवैध शराब के ( Sirohi News )खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। लगातार तीसरे दिन हुई इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने एक डीजल टैंकर से भारी मात्रा...
02:44 PM Oct 25, 2024 IST | Rajesh Singhal

Sirohi News : सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने अवैध शराब के ( Sirohi News )खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। लगातार तीसरे दिन हुई इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने एक डीजल टैंकर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो अब पूछताछ के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा कर सकता है।

एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर मावल चौकी पर नाकेबंदी की जा रही थी, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। इस गिरफ्तारी ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक नया मोड़ ला दिया है, और पुलिस अब इसके पीछे के सूत्रधारों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

टैंकर की जांच में खुलासा

सीओ गोमाराम ने बताया की राजस्थान - गुजरात सीमा पर स्थित मावल चौकी पर लगातार नाकेबंदी कर अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है। चालक से पूछताछ में संदेह होने पर टैंकर की तलाशी ली गई। टैंकर के ऊपर चार ब्लॉक लगे हुए थे, जिनमें से तीन खुले थे और एक बंद था, जिससे पुलिस को शक हुआ।

जांच में पाया गया कि डीजल के टैंकर में एक विशेष सिस्टम बनाया गया था, जिसमें अवैध शराब भरी गई थी। चौथे ब्लॉक को खोलने पर अंदर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। टैंकर के पीछे वॉल्व लगा हुआ था, जिससे यह आभास होता था कि यह केवल डीजल का टैंकर है। पुलिस ने टैंकर के एक हिस्से को कटर मशीन की मदद से काटा और शराब की पेटियों की गिनती की, जो लगभग 500 पेटी थीं। इनकी कीमत 50 लाख से अधिक आंकी गई है।

पिछले दिनों की कार्रवाई

एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर मावल चौकी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन दिनों में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। बुधवार को एक ट्रक से 292 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई थी, जबकि गुरुवार को एक कार से हवाला के 7 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। आज शुक्रवार को टैंकर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप पकड़ी गई, जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक है।
Tags :
Alcohol TraffickingIllegal Alcohol SeizureRaids on Illegal LiquorSirohi District Newssirohi newsSirohi Police ActionSP Anil Kumar Beniwalआबू रोड में अवैध शराब जब्तटैंकरसे_बरामद_शराबशराब तस्करीसिरोही में अवैध शराब समाचारसिरोहीपुलिस
Next Article