राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sirohi: कचरे की आड़ में शराब तस्करी ! सिरोही पुलिस ने पकड़ी गुजरात जा रही शराब की खेप

सिरोही में कचरे के ट्रक में छुपाकर शराब तस्करी का मामला आया है। पुलिस ने 20 लाख की अवैध शराब जब्त की है।
04:55 PM Dec 31, 2024 IST | Rajasthan First

Sirohi Crime News: सिरोही में शराब तस्करी का अनोखा तरीका सामने आया है। यहां तस्कर कचरे की आड में (Sirohi Crime News) शराब की सप्लाई करने जा रहे थे, हालांकि पुलिस ने उनकी इस साजिश को विफल कर दिया। पुलिस ने ट्रक से 180 पेटी शराब जब्त कर तीन आरोपियों को भी पकड़ा है। जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

कचरे की आड़ में शराब तस्करी

सिरोही की आबूरोड रीको थाना पुलिस की कार्रवाई में कचरे की आड में शराब तस्करी का खुलासा हुआ है। रीको थानाधिकारी सीताराम के मुताबिक SP अनिल कुमार बेनीवाल क़े निर्देश पर नए साल की वजह से राजस्थान- गुजरात सीमा पर 24 घंटे नाकाबंदी चल रही है। नाकेबंदी क़े दौरान एक ट्रक कचरा लेकर आता दिखा। पुलिस को ट्रक संदिग्ध लगा। इसके बाद ट्रक को किनारे लगाकर जेसीबी से कचरा हटाया गया। तो उसमे 180 शराब की पेटी भरी मिली।

चंडीगढ़ से गुजरात जा रही थी शराब

आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि ट्रक में चंडीगढ़ से शराब की पेटियां रखी गईं। इसके बाद उसमें कचरा भर दिया गया। चंडीगढ़ से भरी गई इस शराब की गुजरात के भुज में सप्लाई होनी थी। मगर राजस्थान पुलिस की तत्परता से अवैध शराब की खेप सप्लाई से पहले ही पकड़ ली गई। जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक इस मामले में चमनलाल पुत्र पदमदेव निवासी दरलाघाट जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, मनोज कुमार पुत्र सुखराम ठाकुर नमहोल जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश व पिंकीलाल पुत्र हिसमसिंह जाति गुर्जर शाहजादपुर जिला अम्बाला हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।अवैध शराब पकड़ने की इस कार्रवाई में SI पूराराम, हैड कांस्टेबल किशनलाल रावत, कांस्टेबल प्रकाश कुमार, महेंद्र सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Bikaner: पूर्व ऊर्जा मंत्री का बिजली विभाग के खिलाफ धरना ! बीकानेर में किसान की मौत पर बवाल

यह भी पढ़ें:Jodhpur: राजस्थान में फिर हैरान करने वाली घटना... जोधपुर में पानी की जगह आग उगलने लगा बोरवेल !

Tags :
Rajasthan NewsSirohi Crime newssirohi newssirohi policeराजस्थान न्यूज़सिरोही न्यूजसिरोही पुलिस
Next Article