राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

चलती बस में करोड़ों का खजाना! स्लीपर सीट के नीचे छुपी थी दौलत, पुलिस भी रह गई दंग

सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी बस से करोड़ों की संपत्ति बरामद की।
04:13 PM Mar 11, 2025 IST | Rajesh Singhal

Sirohi Crime News: सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी बस से करोड़ों की संपत्ति बरामद की। पुलिस को सूचना मिली थी कि बस की स्लीपर सीट के नीचे बने विशेष बॉक्स में भारी मात्रा में नगदी और आभूषण छिपाकर गुजरात ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने नाकेबंदी कर बस को रोका और तलाशी ली।

रीको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर मावल चौकी पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अहमदाबाद जा रही मध्यप्रदेश नंबर की एक निजी स्लीपर बस को रोका गया। जब पुलिस ने बस की तलाशी ली तो स्लीपर सीट के नीचे एक विशेष बॉक्स बना हुआ मिला। (Sirohi Crime News) जब इसे खोला गया, तो उसमें से ₹81,49,400 की नगदी, 1.770 किलोग्राम सोने के आभूषण और 27.91 किलोग्राम चांदी के आभूषण व सिलिया बरामद हुई। जब्त किए गए सोने और चांदी की कुल कीमत करीब ₹2.5 करोड़ आंकी गई है।

हवाला से जुड़ा हो सकता है मामला

पुलिस ने मौके पर बस को जब्त कर लिया और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है। थानाधिकारी ने बताया कि जब्त की गई राशि हवाला से जुड़ी हो सकती है और आभूषण भी बिना बिल के पाए गए हैं, जिससे अवैध तस्करी की आशंका और गहरा गई है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम: कालूराम (52) पुत्र चोपाराम, निवासी पालड़ी, सिरोही,हनीफखान (45) पुत्र मशरूकान, निवासी अरठवाड़ा, सिरोही, हरिशकुमार (45) पुत्र सोनाराम, निवासी झाड़ोली, पिंडवाड़ा, सुरेशकुमार (35) पुत्र बाबूलाल, निवासी मांडवा, सिरोही

पुलिस की आगे की कार्रवाई

इस मामले में पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये आभूषण और नगदी कहां से आए और कहां ले जाए जा रहे थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह हवाला नेटवर्क से जुड़ा मामला लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। इस कार्रवाई में ओमप्रकाश, प्रकाश कुमार, जयंतीलाल और भवानीसिंह समेत पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

(सिरोही से अनिल रावल की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Bundi: राजस्थान विधानसभा में क्यों बिफरे कांग्रेस विधायक? तीन हत्याकांडों पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें: विधानसभा में बवाल! सांगानेर कांस्टेबल रेप केस पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, स्पीकर ने बंद कराया माइक

Tags :
Black Money SmugglingGold and Silver Smuggling in IndiaGold-Silver Smuggling CaseHawala Money Seized in RajasthanPolice Raid in SirohiSleeper Bus Hawala Caseबस से करोड़ों की नकदी जब्तराजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाईसिरोही क्राइम न्यूजसिरोही में बस से करोड़ों जब्तहवाला कांड सिरोहीहवाला नेटवर्क राजस्थानहवाला रकम बरामद
Next Article