राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sirohi: माउंट आबू में गुजराती पर्यटकों से मारपीट...सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

राजस्थान के माउंट आबू में गुजराती पर्यटकों से मारपीट का मामला आया है। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद 2 लोग पकड़े हैं।
10:47 AM Nov 05, 2024 IST | Rajasthan First

Sirohi Crime News: राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन सिरोही के माउंट आबू में गुजराती पर्यटकों से मारपीट का मामला आया है। (Sirohi Crime News) बताया जा रहा है कि शराब की दुकान पर विवाद के बाद पर्यटकों को पीटा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है।

माउंट आबू में गुजराती पर्यटकों से मारपीट

प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू की सैर करने के लिए दिवाली सीजन में बड़ी तादाद में पर्यटक आ रहे हैं। इस बीच कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जो पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं। इसका ताजा उदाहरण रविवार शाम को देखने को मिला। जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा। इस वीडियो में कुछ लोग गुजराती पर्यटकों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

शराब की दुकान पर हुआ था विवाद

गुजराती पर्यटकों से मारपीट की यह घटना शराब की दुकान पर हुए विवाद को लेकर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अम्बाजी रोड स्थित शराब की दुकान पर किसी बात को लेकर गुजराती पर्यटक से बहस हो गई। इसके बाद शराब की दुकान पर मौजूद लोगों ने गुजराती पर्यटकों के साथ मारपीट कर दी। इस घटना का गुजराती पर्यटक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 2 को पकड़ा

सोशल मीडिया पर गुजराती पर्यटकों से मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस भी हरकत में आई। हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि इन पर्यटकों ने शराब दुकानदार को चाकू दिखाया और गाली गलौज की। इसके बाद विवाद हुआ। वहीं वीडियो में 3 से 4 युवक लाठियों से मारपीट करते दिख दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। मगर इस घटना के बाद प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन की सैर पर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:Udaipur: 8 साल की बच्ची से रेप-मर्डर के दोषी को सजा ए मौत ! उदयपुर पॉक्सो कोर्ट का फैसला

यह भी पढ़ें:Rajasthan: सचिन पायलट की डांसिंग मूव्स!क्या ये चुनावी खेल में पलटेगा समीकरण? जानिए अंदर की बात!

Tags :
Gujarati tourists assaulted in Mount AbuMount Abu NewsRajasthan NewsSirohi Crime newsमाउंट आबू न्यूजराजस्थान न्यूज़सिरोही न्यूज
Next Article